Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motihari News: मोतिहारी में धराया एक और घूसखोर इंजीनियर, 2 लाख की रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 01:06 PM (IST)

    Motihari News निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मोतिहारी में योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार क ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोतिहारी में इंजीनियर दबोचा गया (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Motihari News: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है। सोमवार को राजस्व कर्मचारी को रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम ने मंगलवार को मोतिहारी में कार्रवाई करते हुए एक और भ्रष्टाचारी अधिकारी को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में 2 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था इंजीनियर

    निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार पंचायत सरकार भवन के 60 लाख रुपये की योजना की पहली किस्त के भुगतान के एवज में को दो लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। जिसके बाद उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

    मामला कल्याणपुर प्रखंड के सिसवा बरार के मलंगपुर पंचायत सरकार भवन निर्माण योजना से जुड़ा हुआ है। शिकायत की सत्यता जांच कराई गई है और मामले को सही पाए जाने के बाद धावा दल गठित किया गया।

    आवास पर रिश्वत की रकम ले रहे थे इंजीनियर

    मंगलवार की सुबह कार्यपालक अभियंता अजय कुमार जिस वक्त अपने आवास पर रिश्वत की रकम ले रहे थे उसी वक्त उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई का नेतृत्व निगरानी डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद कर रहे थे। गिरफ्तार करने के बाद अभियंता से पूछताछ चल रही है।

    उनकी संपत्ति तथा अन्य वित्तीय लेन-देन का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है जल्द ही उन्हें निगरानी की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

    सिवान के मूल निवासी अभियंता

    59 वर्षीय कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिवान जिला के खुलासा चामू बाजार का निवासी हैं। अब निगरानी की टीम उनकी आमदनी और संपत्ति के अन्य स्रोतों की गहन जांच कर रही है। ताकि भ्रष्टाचार के अन्य संभावित मामलों का खुलासा हो सके।

    निगरानी कोर्ट में होगी पेशी

    राजा बाजार में गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम कार्यपालक अभियंता को लेकर कचहरी स्थित सर्किट हाउस पहुंची थी। जहां जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा था। डीएसपी श्यामबाबू प्रसाद ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता को पटना निगरानी कार्यालय ले जाकर पूछताछ की जाएगी। उसके बाद बुधवार को उनको मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Patna Crime: मंत्री से मिलने गया था युवक, बंद फ्लैट में चादर में लिपटी मिला शव, हथौड़े से सिर कूच कर मर्डर

    Patna News: आखिर पुणे के व्यवसायी की बिहार में कैसे हत्या हो गई? अब राज से हटा पर्दा; 11 गिरफ्तार