Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Patna Crime: मंत्री से मिलने गया था युवक, बंद फ्लैट में चादर में लिपटी मिला शव, हथौड़े से सिर कूच कर मर्डर

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 08:28 PM (IST)

    बिहार की राजधानी पटना में मंत्री से मिलने की बात कहकर घर से गए युवक की तीन दिन बाद लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का शव मखदुमपुर स्टेट बैंक कालोनी स्थित एक फ्लैट से बरामद हुआ है। स्थानीय पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले अविनाश नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पटना में मंत्री से मिलने गए युवक की हत्या, फ्लैट से बरामद हुआ शव

    जागरण संवाददाता, पटना। बीते सोमवार को मंत्री से मिलने की बात कह कर घर से निकले युवक की सिर कूच कर हत्या कर दी गई। युवक का शव दीघा थानांतर्गत मखदुमपुर स्टेट बैंक कालोनी स्थित शशिकांत सिंह के चार मंजिले मकान की दूसरी मंजिल पर फ्लैट से बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान मरांची थानांतर्गत जलालपुर निवासी अनुराग कुमार (32) के रूप में हुई है। वे पशुपालन विभाग में संविदा पर कार्यरत थे। साथ ही गौ रक्षा में सक्रिय थे। इस मामले में पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले अविनाश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।

    अविनाश भी अनुराग के साथ कार्यालय में काम करता है। वह बेतिया का रहने वाला बताया जाता है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से वारदात में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद किया है। वहां से आइफोन भी मिला है, जिसमें एक ही नंबर होने की बात कही जा रही है।

    उसकी काल हिस्ट्री मिटा दी गई थी। एएसपी विधि-व्यवस्था दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि कदमकुआं और दीघा थानों की पुलिस मिलकर अनुसंधान कर रही है। स्वजन ने रुपयों के लेन-देन की भी जानकारी दी है। सभी बिंदुओं पर गहनता से अनुसंधान जारी है।

    30 दिसंबर से लापता था अनुराग

    अनुराग कदमकुआं थानांतर्गत जगत नारायण रोड में पानी टंकी के समीप गौतम के मकान में किरायेदार थे। गौ रक्षा में सक्रिय होने की वजह से उन्हें पशुपालन मंत्री से मिलना था। दोपहर ढाई बजे गौतम के साथ मंत्री के घर जाने की बात कहकर निकले थे।

    तीन बजे उन्होंने छोटे भाई बिट्टू, फिर पत्नी रश्मि कुमारी से भी बात की थी। शाम में छह बजे रश्मि ने जब उन्हें दोबारा काल लगाया तो फोन काट दिया गया।

    जवाब में (आइ काल यू बैक लैटर) वापस काल करता हूं, का मैसेज आया। थोड़ी देर बाद से उनका फोन बंद आने लगा। संदेह होने पर बिट्टू ने 31 दिसंबर को कदमकुआं थाने में अपहरण की प्राथमिकी कराई।

    मृतक अनुराग कुमार। फाइल फोटो

    चादर में लिपटा मिला अनुराग का शव

    घटनास्थल पर पहुंचे अनुराग के स्वजन का गुस्सा कदमकुआं थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार और अपहरणकांड के जांचकर्ता दारोगा साजिद अख्तर पर फूट पड़ा। स्वजन ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।

    अनुराग के साले ने बताया कि पुलिस बहनोई को ढूंढ़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी। कई बार कहने पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए थे। उसमें अविनाश के साथ अनुराग दिखे थे। बुधवार को स्वजन ने अविनाश को रोक कर पुलिस के हवाले किया था।

    उसे एयरपोर्ट थाने से छोड़ दिया गया। गुरुवार को भी स्वजन ने ही अविनाश को एयरपोर्ट के पास पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। दबाव देने पर पुलिस उसके फ्लैट में गई।

    वहां ताला लगा था। शाम में मकान मालिक के सहयोग से ताला काटा गया तो अंदर से दुर्गंध आ रही थी। कमरे में खून से सना अनुराग का शव चादर से लिपटा था।

    शरीर पर नहीं था एक भी आभूषण

    स्वजन ने बताया कि अनुराग सोने की तीन चेन, दो ब्रेसलेट और चार अंगूठी (एक हीरा जड़ित) पहनते थे। उनके बदन पर एक भी आभूषण नहीं था।

    घटनास्थल से जूठा कप भी बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में पुलिस मान रही है कि अनुराग की हत्या उसी दिन कर दी गई थी।

    उनकी चीखें किसी ने नहीं सुनी। ऐसे में माना जा रहा है कि कप में चाय के साथ नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया होगा। इससे वे बेहोश हो गए, जिसका फायदा उठाकर हथौड़े से उनका सिर कूच दिया गया।

    वारदात में दो या उससे अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। अंदेशा है कि ठिकाने लगाने के इरादे से शव को चादर में लपेटा गया।

    मगर, मकान में सीसी कैमरे लगे होने के कारण वे अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सके। अविनाश ने एक महीने पहले ही वह फ्लैट किराये पर लिया था।

    यह भी पढ़ें

    Banka News: बांका में दिल दहलाने वाली वारदात, रिटायर्ड महिला नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म; फिर सिर-पैर काटकर दफनाए

    Sheohar News: पत्नी ने दिल्ली गए पति को लगाया फोन, फिर बात करते ही लगा ली फांसी; 6 माह पहले हुई थी शादी