Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: लालू यादव ने सीट बंटवारे में साधा 'MY' समीकरण, 8 यादव और 2 मुस्लिम को टिकट

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 11:50 PM (IST)

    लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल ने 22 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। इस लिस्ट से एक बात साफ है कि राजद ने एक बार फिर एमवाई समीकरण साधने की कोशिश की है। 8 यादव और 2 मुस्लिम को टिकट दिए हैं। वहीं लालू यादव ने अपनी दो बेटियों को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है।

    Hero Image
    लालू यादव ने सीट बंटवारे में साधा 'MY' समीकरण, 8 यादव और 2 मुस्लिम को टिकट (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। RJD Candidates List राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा के अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम तय करने में अपने पारम्परिक वोट को ध्यान में रखते हुए एमवाई समीकरण (MY Equation) पर फिर से भरोसा जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी ने टिकटों के बंटवारे में सबसे ज्यादा टिकट यादव जाति से आने वाले उम्मीदवारों को दिए हैं।

    चुनाव में राजद की ओर से यादव जाति से आने वाले आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे। जबकि दो रविदास तीन कुशवाहा, एक पासवान, धानुक, गंगोता चौपाल एक-एक और दो सवर्ण उम्मीदवार भी मैदान में होंगे।

    राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशियों की सूची। (फोटो- एक्स)

    पांच पूर्व सांसदों को टिकट

    इनके अलावा, इस सूची में पांच पूर्व सांसद, एक राज्यसभा सदस्य, सात विधानसभा सदस्य और तीन पूर्व विधानसभा सदस्यों के नाम हैं। महत्वपूर्ण यह है कि राजद की लिस्ट (RJD Candidates) में छह महिला उम्मीदवार भी हैं।

    लालू ने दोनों बेटियों को दिया टिकट

    लालू यादव ने अपनी दो बेटियों (रोहिणी आचार्य और मीसा भारती) को टिकट दिया है। सारण संसदीय क्षेत्र से लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में होंगी।

    वहीं, पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से लालू प्रसाद की बड़ी पुत्री मीसा भारती चुनाव मैदान में होंगी, जिनका मुकाबला यहां भाजपा की उम्मीदवार राम कृपाल यादव से होगा।

    सिवान पर सस्पेंस बरकरार!

    गौरतलब है कि मंगलवार को जारी की गई सूची में सिवान संसदीय क्षेत्र (Siwan Lok Sabha Seat) से किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इस सीट के लिए पूर्व से कई नामों की चर्चा रही है।

    ये भी पढ़ें- RJD Candidates List: राजद ने 22 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, लालू ने अपनी दो बेटियों को दिया टिकट

    ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार की नहीं सुनते अधिकारी...', चाचा की सरकार पर भड़के तेजस्वी; शिक्षकों की छुट्टी पर घमासान!