Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नीतीश कुमार की नहीं सुनते अधिकारी...', चाचा की सरकार पर भड़के तेजस्वी; शिक्षकों की छुट्टी पर घमासान!

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 09:25 PM (IST)

    बिहार के पूर्व सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि शीर्ष नौकरशाही द्वारा निरंतर मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना के कारण विगत चार महीनों से स्कूल टाइमिंग व पर्व त्यौहार की छुट्टियों में आंशिक बदलाव के एक छोटे से आदेश का भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि कल्पना करिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा शिक्षा सुधार जैसे आदेशों पर क्या कार्यान्वयन होता होगा?

    Hero Image
    'नीतीश कुमार की नहीं सुनते अधिकारी...', चाचा की सरकार पर भड़के तेजस्वी

    राज्य ब्यूरो, पटना। ईद और नवरात्रि के दौरान शिक्षकों की छुट्टियों को लेकर हो रहे विवाद पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नौकरशाही को आरोपों के कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि सरकार में बैठे शीर्ष कर्णधारों की प्रशासनिक निष्क्रियता, कार्य के प्रति अरुचि और सार्वजनिक संवाद की अनिच्छा किसी की छिपी नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी ने कहा कि शीर्ष नौकरशाही द्वारा निरंतर मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना के कारण विगत चार महीनों से स्कूल टाइमिंग व पर्व, त्यौहार की छुट्टियों में आंशिक बदलाव के एक छोटे से आदेश का भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है।

    'कितना शर्मनाक व दुखद है...'

    उन्होंने कहा कि कितना शर्मनाक व दुखद है कि सीएम द्वारा सदन में विधायकों को भरोसा देने के बावजूद भी स्कूल टाइमिंग को लेकर उनके अधिकारी उनकी ही सुन नहीं रहे। सोचिए सीएम की ही अधिकारी नहीं सुन रहे तो आम आदमी और विधायकों की क्या सुनवाई होती होगी? शिक्षा विभाग महीनों से इसी में उलझा है।

    उन्होंने कहा कि कल्पना करिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षा सुधार जैसे आदेशों पर क्या कार्यान्वयन होता होगा?

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसी तमाम बड़ी-बड़ी बाधाओं, प्रशासनिक अड़चनों के बावजूद अपना आपा मार कर हमने प्रतिदिन सीएम दफ्तर में बैठ-बैठकर, फॉलोअप ले-लेकर दो महीनों में शिक्षा विभाग में ही दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियां करवाई क्योंकि वह मेरा वादा और कमिटमेंट था।

    उन्होंने कहा कि होली के बाद अब ईद और रामनवमी की छुट्टियों को लेकर सरकार कुछ कह रही है, शिक्षा विभाग कुछ और कह रहा है। मुख्यमंत्री जी को यह क्या हो गया है? बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।

    ये भी पढ़ें- KK Pathak: क्या राज्यपाल से नाराज हैं पाठक सर? बैठक में ना खुद गए ना शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी पहुंचा

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'सारण की बेटी को बहू बनाकर...', सुहेली मेहता का रोहिणी आचार्य पर निशाना