Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: 'जो लोग ये सपना देख रहे हैं...', लालू के करीबी ने दिया चौंकाने वाला बयान; समझाया सीटों का गणित

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 11:00 PM (IST)

    लालू यादव के करीबी और राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने महागठबंधन की सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है। शक्ति सिंह ने कहा है कि महागठबंधन लोकसभा चुनाव में 35 से ज्यादा सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग यह सपना देख रहे हैं कि महागठबंधन टूट जाएगा वे अंधेरे में हैं। महागठबंधन में दरार नहीं आएगी।

    Hero Image
    'जो लोग ये सपना देख रहे हैं...', लालू के करीबी ने दिया चौंकाने वाला बयान; समझाया सीटों का गणित

    राज्य ब्यूरो, पटना। महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रही कवायद और पेंच के बीच राजद ने दावा किया है कि महागठबंधन 35 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतेगा।

    राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि लोग महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तरह-तरह के ख्याली पुलाव बना रहे हैं, लेकिन वे यह भूल रहे हैं कि यह बिहार है यहां झूठे वादे नहीं चलते, काम बोलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिहार में अराजकता का माहौल'

    शक्ति सिंह ने कहा कि आज बिहार में एनडीए की सरकार में चारों ओर अराजकता का माहौल है। जनता बढ़ते अपराध और महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। मगर सरकार का ध्यान इस पर नहीं है। लोग ख्याली पुलाव बनाने मे जुटे हैं।

    'जो लोग ये सपना देख रहे हैं...'

    उन्होंने कहा कि जो लोग यह सपना देख रहे हैं कि महागठबंधन टूट जाएगा वे अंधेरे में हैं। बिहार में महागठबंधन में एक दरार नहीं आने वाली।

    राजद प्रवक्ता ने दावा किया कि बिहार का महागठबंधन इस चुनाव चौकाने वाले परिणाम देगा और हम सहयोगी दल के साथ मिलकर 35 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

    ये भी पढ़ें- नीतीश-चिराग में हो गई सुलह? पासवान ने जीजा को टिकट देने के सवाल पर भी तोड़ी चुप्पी, बोले- काबिलियत जरूरी है...

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: 'मैं आत्महत्या करना पसंद करूंगा...', पूर्णिया सीट छोड़ने के सवाल पर बोले पप्पू यादव