Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: अब लालू को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब्दुलबारी सिद्दिकी ने किया एलान, पशुपति और फातिमी पर भी अपडेट

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 04:37 PM (IST)

    Bihar Political News बिहार में लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले राष्ट्रीय जनता दल की बैठक लगातार जारी है। इसी क्रम में आज लालू यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अब लालू यादव लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चुनाव के लिए पूरी तरह से अधिकृत होंगे। वहीं इसके अलावा पशुपति पारस और फातिमी पर भी ताजा अपडेट सामने आया है।

    Hero Image
    लालू यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi: राष्ट्रीय जनता दल संसदीय बोर्ड ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के साथ ही जिन सीटों पर चुनाव लडऩा है उनके संबंध में निर्णय लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Yadav) को अधिकृत किया है। बुधवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें संसदीय बोर्ड के सभी नेता शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक करीब आधे घंटे चली। बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने कहा कि प्रत्याशी चयन के लिए लालू यादव (Lalu Yadav) अधिकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से किस सीट से कौन लड़ेगा इसका निर्णय जल्द ही होगा।

    महागठबंधन दलों की बैठक में सीटों पर सहमति की प्रक्रिया जारी है। पशपुति पारस, अली अशरफ फातमी और मुकेश सहनी से जुड़े एक सवाल पर सिद्दिकी ने कहा कि आज की बैठक में इन तीनों नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हमारी पार्टी सभी समान विचारधारा और सिद्धांत वाली पार्टी के साथ तालमेल करेगी।

    यह भी पढ़ें

    Manish Kashyap: बुरे फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप, अब इस मामले में FIR दर्ज, 10 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई

    Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार 10 दिन बाद...', CM के बारे में यह क्या कह गए प्रशांत किशोर? भड़क सकती है जेडीयू