Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार 10 दिन बाद...', CM के बारे में यह क्या कह गए प्रशांत किशोर? भड़क सकती है जेडीयू

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 09:56 AM (IST)

    Bihar Politics प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के पलटी मारने पर एक बार फिर से हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को खुद पता नहीं है कि वह कब कहां रहेंगे। नीतीश कुमार 10 दिन बाद कहां चले जाएंगे इसका भी अभी पता नहीं है।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोला हमला (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले सबसे अधिक निशाने पर कोई नेता है तो वह हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। जनसुराज यात्रा के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। प्रशांत किशोर ने ऐसा बयान दे दिया है जिससे जेडीयू भड़क सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार 10 दिन बाद कहां चले जाएं यह उनको भी नहीं पता:  पीके

    प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी कहां खड़े हैं और 10 दिन बाद कहां चले जाएंगे, उन्हें खुद पता नहीं है। पिछले 7 महीने से जब उन्हें प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की चर्चा हो रही थी और इंडिया का संयोजक बनाने की चर्चा हो रही थी तब भी मैंने कहा था कि ये भागने वाले हैं। ये पलटने वाले हैं।

    डर के मारे भाजपा में घुस गए नीतीश कुमार: प्रशांत किशोर

    प्रशांत किशोर ने कहा कि जैसे ही मैंने कहा कि नीतीश कुमार को महागठबंधन में 5 सीटें मिलने वाली हैं। उन्होंने आनन-फानन के एक खिड़की भाजपा के लिए खोल दिया और डर के मारे भाजपा में घुस गए। अब भाजपा की मदद से सीटें जीत जाएंगे और फिर बादशाह बनने लगेंगे। फिर बोलेंगे अब हमसे ज्यादा पॉपुलर कोई नहीं है।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Mein Holi Kab Hai: बिहार में होली कब है? दूर कर लें अपना कन्फ्यूजन, जान लें प्रसिद्ध पंडितों की राय

    Bihar Politics: कितने पढ़े लिखे हैं बिहार के नए शिक्षा मंत्री? क्वालिफिकेशन में KK Pathak को देते हैं टक्कर