Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manish Kashyap: बुरे फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप, अब इस मामले में FIR दर्ज, 10 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 08:34 AM (IST)

    Bihar Politics लगातार लोगों के बीच जाकर अपनी बात रखने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप इस बार बुरी तरह फंस गए हैं। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उनके साथ 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डीएसपी श्री कुमार के मुताबिक थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने छौड़ादानो सीओ ऋषभ सिंह यादव के आवेदन पर शिकायत दर्ज की है।

    Hero Image
    मनीष कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज (जागरण)

    संवाद सूत्र,आदापुर, पूर्वी चंपारण। Bihar Political News Hindi: आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में बुधवार को यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) सहित 10 अज्ञात लोगों पर मंगलवार को दरपा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसकी जानकारी डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर अधिघोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है। इस दौरान बगैर अनुमति के अनुमंडल क्षेत्र के नरकटिया बाजार व बाबा बैकुठनाथ धाम में सभा किया था। जिसके संबंध में वीडियो और फोटो मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने छौड़ादानो सीओ ऋषभ सिंह यादव के आवेदन पर शिकायत दर्ज किया है। जिसको लेकर अज्ञात लोगों को चिंहित करने और नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

    मनीष कश्यप ने तेजस्वी से की थी ये अपील

    मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को भाजपा से टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन अब इसकी संभावना कम लग रही है। ऐसे में मनीष कश्यप निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, चुनावी मैदान में आने के लिए वह सभी गिले शिकवे भूलकर तेजस्वी यादव से भी हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं।

    मनीष कश्यप ने कहा है कि यदि तेजस्वी आगे से उन्हें गले लगाने के लिए तैयार हैं और बिहार के लिए काम करने के लिए तैयार हैं तो फिर वह उनके साथ जाने से परहेज नहीं करेंगे।

    यह भी पढ़ें

    Bhojpuri Actress: 5 आउटसाइडर एक्ट्रेस जिन्होंने 'भोजपुरी' पर जमा लिया कब्जा, इन राज्यों से रखती हैं नाता

    Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार 10 दिन बाद...', CM के बारे में यह क्या कह गए प्रशांत किशोर? भड़क सकती है जेडीयू