Move to Jagran APP

IRCTC ने जारी किया नया मेनू चार्ट, अब रेल का खाना 50 रुपये थाली, जानिए

ट्रेन का खाना अब सस्ता और अच्छा मिलेगा। रेलवे ने नए मेन्यू और रेट चार्ट आइआरसीटीसी के वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 23 Feb 2017 08:18 AM (IST)Updated: Sat, 25 Feb 2017 10:44 PM (IST)
IRCTC ने जारी किया नया मेनू चार्ट, अब रेल का खाना 50 रुपये थाली, जानिए
IRCTC ने जारी किया नया मेनू चार्ट, अब रेल का खाना 50 रुपये थाली, जानिए

 पटना [चंद्रशेखर]। अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे या करने वाले हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। ट्रेन में सफर के दौरान मिलने वाले खाने के सामान की क्वालिटी और कीमत से अधिक राशि लेने को लेकर चितिंत रेल मंत्रालय ने नए मेन्यू व रेट चार्ट को हरी झंडी दे दी है।

loksabha election banner

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट पर नया मेन्यू जारी कर दिया गया है। साथ ही यात्रियों को क्वालिटी और रेट संबंधी किसी तरह की शिकायत का भी विकल्प है।

यह भी पढ़ें: गिरिराज ने कहा, लालू फिल्मों के हास्य कलाकार से ज्यादा कुछ नहीं

आइआरसीटीसी ने रेट चार्ट की दो केटेगरी बनाई हैं। स्टेशन पर मिलने वाले खाने और नाश्ते के दाम से पांच रुपये अधिक पैंट्रीकार में देना होगा। अब पैंट्रीकार वाली ट्रेन में शाकाहारी यात्रियों को मात्र 50 रुपए में महीन चावल, गाढ़ी अरहर की दाल, चार रोटी, दही या मिठाई और अचार मिलेगा। यदि आप स्टेशन पर हैं तो यही भोजन 45 रुपये में मिल जाएगा।

यदि आप मांसाहारी हैं तो 55 रुपये में चावल-रोटी, दाल के साथ दो अंडे का करी, अचार के साथ ही एक ग्लास पैक्ड मिनरल वाटर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने भी माना पूर्व मंत्री की बेटी से हुआ दुष्कर्म, निखिल पर लगे आरोप सही

शाकाहारी नाश्ता

स्टेशन पर - 20 रुपए

ट्रेन में - 25 रुपए

सामग्री

वेज कटलेट : 2 पीस (100 ग्राम)

ब्रेड : 2 पीस (70 ग्राम)

बटर : 10 ग्राम, पीपर-साल्ट

टोमैटो सॉस : 15 ग्राम

- या -

इडली : 4 पीस (200 ग्राम)

उड़द बड़ा : 4 पीस (120 ग्राम)

उपमा : 100 ग्राम

उड़द बड़ा : 4 पीस

शकाहारी भोजन

स्टेशन पर : 45 रुपये

ट्रेन में : 50 रुपये

राइस पुलाव या जीरा राइस अथवा प्लेन राइस (150 ग्राम)

मिक्स वेज (100 ग्राम)

पराठा : 2 या रोटी : 4 या पूड़ी : 5 पीस (100 ग्राम)

अरहर दाल या सांभर (150 ग्राम)

दही (100 ग्राम) या मिठाई (40 ग्राम)

अचार पाउच में (15 ग्राम)

मिनरल वाटर (250 एमएल पैक्ड्र)

नॉन वेज नाश्ता

स्टेशन पर : 25 रुपये

ट्रेन में : 30 रुपये

ऑमलेट : 2 अंडे का

स्लास्इड ब्रेड : 2 पीस (70 ग्राम)

बटर (10 ग्राम), सॉस (15 ग्राम)

भोजन मांसाहारी

स्टेशन पर : 50 रुपये

ट्रेन में : 55 रुपये

अंडा करी : दो अंडे (200 ग्राम)

दाल या सांभर : (150 ग्राम)

चावल या जीरा राइस (150 ग्राम)

पराठा : 2 या 4 रोटी अथवा 5 पूड़ी

अचार (15 ग्राम), दही (100 ग्राम)

मिठाई (40 ग्राम), पैक्ड वाटर (250 एमएल, ग्लास में)

स्टेशन थाली : कीमत 40 रुपये

जनता भोजन

स्टेशन पर : 15 रुपये

ट्रेन में : 20 रुपये

ब्रेवरेज

चाय : 5 रुपये

कॉफी : 7 रुपये

यहां करें शिकायत

यदि आपको निर्धारित मेन्यू व रेट पर खाद्य पदार्थ नहीं रहा तो टोल फ्री नंबर - 1800111321 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं या मोबाइल नंबर - 9717630982 पर एसएमएस कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.