Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गिरिराज ने कहा, लालू फिल्मों के हास्य कलाकार से ज्यादा कुछ नहीं

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 10:24 PM (IST)

    भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो को फिल्मों में काम करने वाला जोकर बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी पर टिप्पणी कर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    गिरिराज ने कहा, लालू फिल्मों के हास्य कलाकार से ज्यादा कुछ नहीं

     पटना [जेएनएन]। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरीय नेता गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर करारा हमला बोला है। यूपी चुनाव को लेकर राजद सुप्रीमो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह लालू यादव पर निशाना साधा।

    गिरिराज ने कहा कि जिस तरह फिल्मों में हास्य कलाकार लोगों का मनोरंजन करते हैं उसी तरह लालू यादव भी राजनितिक हाशिये पर जाने के बाद राजनीति के हास्य कलाकार बन गए है। गिरिराज ने लालू की तुलना फिल्मों के हास्य कलाकार से करते हुए उन्हें राजनीति का जॉनी वाकर और महमूद सरीखा बताया।

    पटना पहुंचे गिरिराज ने कहा कि सक्रिय राजनीति में हाशिये पर जाने के बाद लालू जी की भूमिका महज फिल्मों के हास्य कलाकार सरीखी ही रह गई है।

    यह भी पढ़ें: तिलकामांझी विवि में बड़ा खेल, 576 फेल छात्र भी हो गये पास

    गिरिराज ने कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय पर लगे यौन शोषण आरोपों को लेकर कांग्रेस और उसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी को इस मामले में जबाब देना चाहिए और देश से माफ़ी मांगना चाहिए। केवल मंच से ऊंची ऊंची बातें राहुल जी को नहीं करनी चाहिए।