Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: होली-जुमा एक साथ आने पर UP के बाद बिहार में गरमाई सियासत, BJP नेता बोले- 'वे' घर पे रहें

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 12:43 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में जुमा और होली को लेकर शुरू हुई राजनीति के बाद अब बिहार में भी इसे लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जुमे की नमाज साल में 52 दिन होती है और होली साल में एक बार आती है। इसलिए मुस्लिम समाज के लोग घर से बाहर नहीं निकले। वहीं ग्रामीण विकास मंत्री ने इसे उनकी निजी विच बताया।

    Hero Image
    भाजपा नेता ने कहा साल में 52 बार आता है जुमा

    राज्य ब्यूरो, पटना। होली पर्व में महज चार रोज रह गए हैं। होली शुक्रवार को मनाई जानी है, उसी दिन जुम्मे की नमाज भी पढ़ी जानी है। इसके पहले उत्तर प्रदेश में होली और जुमे की नमाज एक साथ होने पर राजनीति देखने को मिली। वहीं, यूपी के बाद अब इस पर बिहार में भी राजनीति शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर शुक्रवार को होती है जुमे की नमाज

    • भाजपा नेता ने कहा कि जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है। होली पर्व साल में एक बार आता है, इसलिए उस दिन मुसलमान भाई घर पर ही रहें।
    • भाजपा नेता का बयान आने के बाद सरकार की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया आई है कि हर दिन, हर पर्व को भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए। बिहार में कानून का राज है और अशांति फैलाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

    विधानसभा की कार्यवाही के पहले शुरू हुई राजनीति

    दो दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को विधानमंडल के कार्य वापस शुरू हुए। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पूर्व विधानसभा परिसर में होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर राजनीति शुरू हो गई। भाजपा विधायक ने मुस्लिम समाज के लोगों को घर में रहने की नसीहत दी।

    साल में 52 बार आता है जुमा : भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर

    भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जुमे की नमाज साल में 52 दिन होती है और होली साल में एक बार आती है। इसलिए बेहतर होगा कि मुस्लिम समाज घर से बाहर नहीं निकले। वरना कोई रंग लगा देगा तो वे इसका गलत अर्थ लगाएंगे। माहौल भी खराब हो सकता है।

    ग्रामीण विकास मंत्री ने रखा सरकार का पक्ष

    बचौल का बयान आने के बाद सरकार का पक्ष रखते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सभी धर्मों के लोग अपने-अपने हिसाब से पर्व मनाएं। सभी को अपना पर्व त्योहार मनाने की आजादी है। सरकार की पूरी व्यवस्था है।

    राजद ने बीजेपी पर बोला हमला

    भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह उनके निजी विचार हो सकते है। वहीं राजद के कई नेताओं ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि ये लोग दंगा कराने वाले लोग हैं।

    ये भाईचारे में खलल डालने वाले लोग है। राजद के जो मुस्लिम नेता हैं वे जुमे के दिन मस्जिद में नमाज अदा करेंगे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश सरकार खेलेगी आरक्षण का दांव? डिप्टी CM-केंद्रीय मंत्री के बयान से मुद्दे को फिर मिली हवा

    Bihar Politics: बिहार में BJP को 'बेनकाब' करने की तैयारी में जुटी कांग्रेस, चुनाव से पहले बनाया ये मास्टर प्लान