Bihar News: पुनौरा धाम में रेलवे स्टेशन बनाने की मांग, मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड को लिखा लेटर
बिहार सरकार सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में माता सीता के जन्मस्थान पर भव्य जानकी मंदिर का निर्माण करेगी जिसके लिए 882.87 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड से पुनौरा धाम में रेलवे स्टेशन बनाने का अनुरोध किया है ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा हो।

राज्य ब्यूरो, पटना। सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में मां सीता की जन्मस्थली पर एक भव्य जानकी मंदिर के निर्माण का निर्णय राज्य की नीतीश कुमार की सरकार ने लिए है।
बिहार कैबिनेट ने पुनौरा धाम में मंदिर निर्माण के लिए 882.87 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। अब इस कड़ी में बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है। बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार से वहां रेलवे-स्टेशन बनाने का अनुरोध किया गया है।
मुख्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि माता जानकी मंदिर तक पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे का निर्माण हो रहा है।
लेकिन जब बगल से रेलवे लाइन गुजर रही है तो पुनौरा धाम में रेलवे स्टेशन का भी निर्माण किया जाना चाहिए।
इससे श्रद्धालुओं के साथ साथ यहां आने वाले लोगों को सुविधा होगी। पुनौरा धाम धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सरकार ने इसके पुनर्विकास के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की है। अब इस दिशा में आगे बढ़ते हुए यहां रेलवे स्टेशन के लिए केंद्र से आग्रह किया गया है।
पुनौरा धाम में मां सीता का भव्य मंदिर बनेगा। पुनौरा धाम में आठ अगस्त को माता सीता के भव्य व दिव्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है।
यह भी पढ़ें-
Punauradham Temple: तीन साल में तैयार हो जाएगा माता सीता का भव्य मंदिर, 156 फीट ऊंचा होगा मंदिर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।