Bihar Politics: राबड़ी देवी समेत 3 महिलाएं और 2 मुस्लिम, MLC चुनाव में महागठबंधन ने इन 5 दिग्गजों को बनाया उम्मीदवार
Bihar Politics बिहार एमएलसी चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपने पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। RJD ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 2 महिलाओं और दो मुस्लिमों को मैदान में उतारा है। राजद ने राबड़ी के अलावा बड़े मुस्लिम चेहरे अब्दुल बारी सिद्दिकी को भी अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं सहयोगी दल सीपीआई (एमएल) ने शशि यादव को मैदान में उतारा है।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधान परिषद चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल अपने चार उम्मीदवार उतारेगा । अब तक यह चर्चा थी कि कांग्रेस से एक और भाकपा माले से एक, जबकि राजद से तीन उम्मीदवार परिषद चुनाव में उतारे जाएंगे।
शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की सहमति के बाद पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए महा गठबंधन के पांचों उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए। जिसमें चार प्रत्याशी राजद से और एक भाकपा माले से होगा।
पार्टी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। राबड़ी देवी के अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली, डॉ. उर्मिला ठाकुर राजद उम्मीदवार होंगे। भाकपा माले से शशि यादव को चुनाव सिंबल दिया गया है।
दो लोस तो एक विस चुनाव हार चुके हैं सिद्दीकी
अब्दुल बारी सिद्दीकी दो लोकसभा चुनाव और पिछला विधानसभा चुनाव हारने के बाद अभी किसी सदन के सदस्य नहीं है। उर्मिला ठाकुर राजद की सक्रिय नेता है और फिलहाल पार्टी में प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी देख रही है। सैयद फैसल अली राजद के राष्ट्रीय महासचिव हैं।
वहीं, भाकपा माले की शशि यादव पार्टी का वह जुझारू चेहरा हैं, जो बीते 30 सालों से सक्रिय राजनीति में हैं और हर आंदोलन में पार्टी की आवाज बुलंद करती रही हैं।
तेजस्वी ने पांचों उम्मीदवारों को दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन से विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए गए नेताओं को बधाई दी है। तेजस्वी ने कहा महिला दिवस पर आधी आबादी को उसका हक मिला।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने परिषद प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए अपने एक्स मीडिया पर लिखा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महागठबंधन द्वारा द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव में पांच में से तीन महिला उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। यानी आधी आबादी को उनका हक-अधिकार एवं उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है।
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महागठबंधन द्वारा द्विवार्षिक विधानपरिषद् चुनाव में 5 में से 3 महिला अर्थात् आधी आबादी को उनका हक-अधिकार एवं उचित प्रतिनिधित्व मिलने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। #Bihar #InternationalWomenDay https://t.co/ERmEUovhkU
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 8, 2024
तेजस्वी के साथ ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता चितरंजन गनन, एजाज अहमद, रणविजय साहू, श्याम रजक, भाई अरुण ने भी उम्मीदवारों को बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।