Nitish Kumar: नीतीश कुमार इंग्लैंड में करेंगे ये 3 काम, बिहार को होने वाला है जबरदस्त फायदा; 13 मार्च को है वापसी
Bihar Politics बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को इंग्लैंड की यात्रा पर दिल्ली से रवाना हो गए। जदयू के राज्यसभा सदस्य संजय झा भी उनके साथ गए हैं। नीतीश कुमार इस दौरान तीन मुख्य काम करेंगे जिनमें साइंस सिटी का भ्रमण भी है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार इंग्लैंड दौरे की वजह से ही पीएम मोदी की बेतिया की सभा में शामिल नहीं हो सके थे।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गुरुवार को इंग्लैंड की यात्रा पर दिल्ली से रवाना हो गए। जदयू के राज्यसभा सदस्य संजय झा भी उनके साथ गए हैं।
पीएम की सभा में शामिल नहीं हो सके थे नीतीश कुमार
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इंग्लैंड दौरे की वजह से ही पीएम मोदी की बेतिया की सभा में शामिल नहीं हो सके थे। वह उसी दिन इंग्लैंड दौरे पर निकल गए थे।
पटना में 400 करोंड़ की लागत से बनेगा साइंस सिटी
बता दें कि पटना के राजेंद्र नगर में मोइनुल हक स्टेडियम के नजदीक एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण किया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने कुल 15 एकड़ भूमि में साल 2019 में आधारशिला रखी थी। इसे बनाने में कुल 400 रुपये खर्च हो रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।