Bihar Politics : 'PM मोदी के दौरे से बिहार में इनकी उड़ी नींद', चुनावी रण में पति-पत्नी पर भी उठ गए गंभीर सवाल
बिहार भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि PM मोदी की बेतिया में हुई जनसभा के बाद महागठबंधन के नेताओं की नींद उड़ गई हैं। PM मोदी ने लोगों को बता दिया कि महागठबंधन के लोग बिहार में एक बार फिर जंगल राज स्थापित करना चाहते हैं लेकिन एनडीए के रहते ऐसा कभी नहीं हो सकता। प्रभाकर मिश्र ने कहा कि परिवारवादियों ने युवाओं से उनका हक छीना है।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेतिया में हुई जनसभा के बाद महागठबंधन के नेताओं की नींद उड़ गई हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों को बता दिया कि महागठबंधन के लोग एक बार फिर बिहार में जंगल राज स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन एनडीए के रहते ऐसा कभी नहीं हो सकता।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि परिवारवादियों ने युवाओं से उनका हक छीना है। पति-पत्नी के शासनकाल में एक परिवार के लोग मलाई खा रहे, जबकि युवा अपने परिवार की रोटी के लिए पलायन करने को मजबूर थे। परिवारवादियों ने युवाओं के मुंह से उनका निवाला छीन लिया। पति-पत्नी के 15 साल के शासनकाल में बिहार में नौकरियों की बोली लगती थी। नौकरी के बदले युवाओं से जमीन हड़प ली गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?
बता दें कि प्रधानमंत्री ने महज एक हफ्ते के भीतर दो बार बिहार का दौरा कर सियासी हलचल तेज कर दी। पीएम मोदी ने चुन-चुनकर परिवारवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव तीखे तंज कसे।
प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि लोगों को कुर्सी और पार्टी विरासत में मिल जाती है, लेकिन वो अपने पिता द्वारा किए कामों का जिक्र करने की हिम्मत नहीं करते हैं।
पीएम मोदी ने नौकरी के बदले नौकरी घोटाले का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन की सरकार (लालू यादव सरकार) में बिहार के युवाओं का जीवन दांव पर लगा दिया गया था। यहां के युवकों रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते रहे, लेकिन एक परिवार फलता-फूलता रहा। एक-एक नौकरी के लिए जमीन पर कब्जा किया गया।
लालू यादव ने किया पलटवार
पीएम मोदी के इन तीखे तंजों पर लालू यादव ने भी पलटवार किया। लालू यादव ने पीएम मोदी के हिंदू होने पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिंदू नहीं हैं क्योंकि मां के अंतिम संस्कार पर मुंडन नहीं कराया था।
इसके अलावा, सोशल साइट एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री जब-जब बिहार आते है, तब-तब वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, विशेष राज्य का दर्जा इत्यादि पर बात करने में जी भर के शरमाते है।
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar : नीतीश तो चले विदेश, संजय झा को भी ले गए साथ; अब बस 13 तारीख का इंतजार...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।