Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ex IAS RK Mahajan: बीपीएससी के पूर्व चेयरमैन पर चलेगा मुकदमा, दिल्ली की अदालत ने CBI को दी अनुमति

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 08:04 PM (IST)

    सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में पूर्व आईएएस अधिकारी आरके महाजन के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति प्राप्त कर ली है। महाजन लालू प्रसाद के रेल मंत्री कार्यकाल में उनके निजी सचिव और रेलवे जन शिकायत कोषांग के कार्यकारी निदेशक थे। अब महाजन पर भी इस मामले में मुकदमा चलेगा। इस मामले में लालू यादव और तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं।

    Hero Image
    बीपीएससी के पूर्व चेयरमैन पर चलेगा मुकदमा, दिल्ली की अदालत ने CBI को दी अनुमति

    राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आरके महाजन (Ex IAS RK Mahajan) के खिलाफ अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जमीन के बदले नौकरी घोटाले में मुकदमा करेगी।

    सीबीआई की अपील पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व आईएएस और लालू प्रसाद के रेल मंत्री कार्यकाल में उनके निजी सचिव (पीएस) व रेलवे जन शिकायत कोषांग के कार्यकारी निदेशक रहे महाजन के खिलाफ मुकदमा काम कर जांच आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    • भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के तौर पर महाजन प्रदेश के विभिन्न महकमों में रह चुके हैं। वह बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
    • आरके महाजन को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद का खास माना जाता था। 2004-2009 के बीच जब लालू प्रसाद केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री बने तो वे आरके महाजन को अपने साथ मंत्रालय लेते गए।
    • महाजन को लालू प्रसाद के निजी सचिव के साथ ही रेलवे जन शिकायत कोषांग के कार्यकारी निदेशक का दायित्व सौंपा गया।
    • इसके बाद बिहार में 2015 में जब जदयू-राजद की साझा सरकार बनी तो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप को स्वास्थ्य मंत्री पद का जिम्मा दिया गया। उस वक्त महाजन को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था।

    CBI ने की महाजन की भूमिका की जांच

    सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी मामले में अपनी जांच के दौरान महाजन की भूमिका की जांच की और जांच के क्रम में कोर्ट से महाजन के खिलाफ भी मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी। सुनवाई के लिए कोर्ट न 30 जनवरी 2025 की तिथि तय की थी।

    आज इस मामले की सुनवाई करते हुए महाजन पर भी जमीन के बदले नौकरी मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति सीबीआइ को दे दी गई।

    कौन-कौन है आरोपी?

    बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद के साथ ही उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ ही सांसद पुत्री डॉ. मीसा भारती, हेमा यादव समेत अन्य को आरोपी बनाया है। अब इन नामों में पूर्व आईएएस आरके महाजन का नाम भी शाामिल हो गया है

    ये भी पढ़ें- West Champaran: बेतिया में कैसे काली कमाई कर रहे थे निलंबित डीईओ, घोटाले का कच्चा चिट्ठा आया सामने

    ये भी पढ़ें- Bihar Paper Leak: कब तक भागेगा संजीव मुखिया? अब EOU कोर्ट ने दे दिया ये ऑर्डर; 1 महीने के अंदर...