Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मोदी-नीतीश की जोड़ी ने फिर पकड़ी रफ्तार, तेजस्वी ने भी बना लिया फ्रंटफुट पर बैटिंग का प्लान

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 07:15 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 बिहार में पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी एक बार फिर हिट हो रही है। लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को इस जोड़ी से टकराना बड़ी चुनौती बन गई है। हालांकि तेजस्वी यादव के लिए अच्छी बात यह है कि वह लालू पुत्र की छवि से निकलकर एक परिपक्व नेता के रूप में अपनी अलग पहचान बना ली है।

    Hero Image
    Bihar Politics: मोदी-नीतीश की जोड़ी तेजस्वी यादव के लिए बड़ी चुनौती।

    सुनील राज, पटना। सुनहरे दौर के बाद अचानक आई मुसीबत से बचने के लिए लालू प्रसाद ने ढाई दशक पहले जिस राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था, उसकी कमान अब तेजस्वी यादव के हाथ में है। लालू के बिना राजनीति के प्रथम पाठ में ही तेजस्वी को 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद का खाता तक नहीं खुल सका। किंतु कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में राजद को उभारने का श्रेय भी मिला।

    चुनौतियों के साथ फिर बिसात सज रही है। बिहार में विपक्ष की ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी बैठे हैं, लेकिन भाजपा-जदयू के मजबूत किले को ध्वस्त करना आसान नहीं होगा।

    क्या है तेजस्वी यादव का प्लस प्वॉइंट

    तेजस्वी यादव के पक्ष में अच्छी बात यह है कि राजनीति में लालू पुत्र की छवि से निकलकर उन्होंने परिपक्व नेता के रूप में अपनी अलग पहचान बना ली है। कमान मिलने के बाद पार्टी की छवि भी बदलने का प्रयास किया है।

    राजद अब पुरानी पार्टी नहीं रही, जो जाति समीकरण के दायरे में अपनी जमीन मजबूत करेगी। एम-वाई समीकरण पर चलने वाली पार्टी में तेजस्वी ने बाप (बहुजन, अगड़ा, आधी आबादी और पुअर यानी गरीब) तो जोड़ा ही इसमें विकास का एजेंडा भी शामिल कर दिया।

    तेजस्वी की 17 साल बनाम 17 साल की सियासत

    नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में 17 महीने बिताने वाले राजद ने नीतीश कुमार के अलग होते ही अपना चुनावी एजेंडा तय कर लिया था। जदयू और भाजपा सरकार की घेराबंदी के लिए 17 वर्ष बनाम 17 महीने में हुए काम को राजद ने अपना आधार बनाया है।

    17 महीने की महागठबंधन सरकार में हुए कामों की जानकारी बिहार में जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने जन-विश्वास यात्रा तक निकाली और बिहार में घूम-घूमकर यह बताया कि जितने काम 17 महीने में राजद ने करा दिए उतने काम 17 वर्ष की राजग सरकार नहीं करा पाई।

    क्या तेजस्वी यादव ले जाएंगे नौकरी देने का क्रेडिट

    पांच लाख युवाओं को नौकरी, बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75 प्रतिशत करना, किसानों के उत्पाद की बिक्री के लिए मंडी व्यवस्था की पुनर्बहाली, 35 लाख से अधिक गरीबों को आवास निर्माण के लिए करीब सवा-सवा लाख रुपये देने का प्रविधान, बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा समेत अन्य कार्यों की बदौलत राष्ट्रीय जनता दल यह बताने में सफल रहा है कि पार्टी के लिए जाति समीकरण जरूरी है तो विकास और रोजगार भी उतना ही महत्वपूर्ण हैं। अपने इस एजेंडे को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए राजद आइएनडीआइ के साथ मिलकर चुनाव मैदान में जाएगा।

     28 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकता है RJD 

    हालांकि बिहार में अभी आइएनडीआइ में सीटों के बंटवारे में पेच है, लेकिन राजद के साथ चलने वाली कांग्रेस जैसी पार्टी बिहार में राजद के खिलाफ बहुत मुखर होकर बोलने की स्थिति में नहीं है। अलबत्ता वाम दलों को लेकर लालू प्रसाद के साथ ही तेजस्वी यादव और पार्टी का नजरिया थोड़ा लचीला जरूर है।

    माना जा रहा कि पिछली बार 20 सीटों पर प्रत्याशी उतारने वाला राजद इस बार अपने हिस्से में 28 सीटें रखेगा। पार्टी का प्रयास होगा राजग को विकास के एजेंडे पर घेरना और अपनी पिच पर खेलने के लिए मजबूर करना।

    एजेंडे में सफल हुई RJD तो क्या...

    बिहार में अगर राजद अपने एजेंडे में सफल होता है और केंद्र में यदि आइएनडीआइए की सरकार बनती है तो बिहार की तरह केंद्र में भी रोजगार, नौकरी, गरीबों के लिए आवास, देश और प्रदेश के विकास के लिए नई योजनाओं का खाका खींचने में राजद की बड़ी भूमिका होगी। लेकिन, इसके पहले पार्टी गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बेहतर तालमेल कर सीटों का बंटवारा करना होगा। तभी यह पार्टी राजग के खेमे का किला बिहार में ध्वस्त कर पाएगी।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश कुमार ने आखिर पूरी ही कर दी अपने 'दोस्त' की मुराद, बेटे को दे दिए 3-3 मलाईदार विभाग

    BPSC TRE 3.0: पेपर लीक के पीछे कौन-सी ताकत? Tejashwi Yadav के इन तीखों सवालों क्या जवाब देंगे नीतीश कुमार

    comedy show banner