Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: नीतीश कुमार ने आखिर पूरी ही कर दी अपने 'दोस्त' की मुराद, बेटे को दे दिए 3-3 मलाईदार विभाग

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 10:32 PM (IST)

    नीतीश कुमार ने अपने दोस्त जीतनराम मांझी की ख्वाहिश आखिरकार पूरी कर दी है। मांझी नीतीश कुमार से लगातार अपनी पार्टी के लिए कोई अहम विभाग मांग रहे थे। नीतीश कुमार ने आखिरकार उनकी मांग पूरी कर दी है। मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को तीन-तीन विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें सूचना प्रावैधिकी लघु जल संसाधन और आपदा प्रबंधन विभाग आवंटित किया गया है।

    Hero Image
    जीतन राम मांझी के बेटे को तीन विभागों की जिम्मेदारी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने बेटे के लिए बोनस विभाग ले ही लिया। हम के संस्थापक मांझी लगातार अपनी पार्टी के लिए कोई अहम विभाग मांग रहे थे। आखिरकार उनकी मांग पूरी कर ली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीए सरकार के गठन के समय ही मंत्री बने संतोष कुमार सुमन को तीन-तीन विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें सूचना प्रावैधिकी, लघु जल संसाधन और आपदा प्रबंधन विभाग का मंत्री बनाया गया है। संतोष सुमन को न सिर्फ एक नया विभाग मिला है, बल्कि एक विभाग की अदला-बदली भी हुई है।

    हरी साहनी को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग

    उन्हें पहले से मिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग लेकर उसकी जगह उन्हें लघु जल संसाधन विभाग दिया गया है। उनकी जगह विधान परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष हरी साहनी को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग दिया गया है।

    मांझी के इस बयान से क्या है कनेक्शन?

    मालूम हो कि मांझी ने कहा था कि हर बार उन्हें एससी-एसटी विभाग ही दिया जाता है। वह सड़क, पुल नहीं बना सकते? गांवों का विकास नहीं कर सकते? इस बदलाव को मांझी के इसी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा फाइनल, किस मिनिस्टर के खाते में आया कौन-सा विभाग? यहां डिटेल में पढ़ें

    भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा सीट पर होगा उप चुनाव

    लोकसभा चुनाव घोषणा के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को भोजपुर जिले की अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा कर दी है। सातवें चरण में अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा। बिहार के सातवें चरण में पहली जून को लोकसभा चुनाव का मतदान होगा।

    इसी दिन अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। परिणाम चार जून को आएगा। बता दें, अगिआंव विधानसभा की सुरक्षित सीट से भाकपा माले के मनोज मंजिल विधायक थे। हत्या के मामले में मनोज मंजिल को सजा होने से उनकी विधायकी खत्म हो गई। अब इस सीट पर उपचुनाव होगा।

    यह भी पढ़ें: BPSC TRE 3 Paper Leak: बिहार शिक्षक भर्ती का पेपर कब और कैसे लीक हुआ? EOU की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे