बिहार के 11 जिलों में 29 दिसंबर को होगा EPFO का 'निधि आपके निकट 2.0' कार्यक्रम, चेक करें जरूरी डिटेल
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए 'निधि आपके निकट 2.0' कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम 29 दिसंब ...और पढ़ें

11 जिलों में 29 दिसंबर को होगा EPFO का 'निधि आपके निकट 2.0' कार्यक्रम
जागरण संवाददाता, पटना। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने सदस्यों, पेंशनभोगियों, अंशदाताओं एवं नियोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए प्रत्येक माह “निधि आपके निकट 2.0” कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस माह 29 दिसंबर को किया जाएगा।
क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के अधीनस्थ 11 जिलों रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, नालंदा, अरवल, गया, नवादा, जहानाबाद व पटना जिले में इसका आयोजन किया जाएगा। इसमें ईपीएफओ के अधिकारी और कर्मचारी सीधे नियोक्ताओं एवं कर्मचारियों से संवाद करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान शिकायतों के मौके पर ही निवारण के साथ-साथ नियोक्ताओं और कर्मचारियों को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएमवीबीआरवाई) के तहत मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं प्रोत्साहनों की जानकारी दी जाएगी।
नियोक्ताओं को ऑनलाइन प्रतिष्ठान पंजीकरण, यूएएन सृजन, ई-नामांकन सहित अन्य डिजिटल सेवाओं की जानकारी दी जाएगी तथा पंजीकरण से जुड़ी तकनीकी समस्याओं का समाधान भी स्थल पर किया जाएगा।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त–1 हेमन्त कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम नियोक्ताओं एवं कर्मचारियों के बीच विश्वास को मजबूत करने और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के व्यापक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
यह भी पढ़ें- नौकरी करते हैं और सिंगल हैं? तो क्या EPF-पेंशन में भाई-बहन को नॉमिनी बना सकते हैं? क्या कहता है EPFO का नियम
यह भी पढ़ें- EPFO मेंबर पोर्टल को एक्सेस करना है बेहद आसान, अपनी सेविंग्स देखने का तरीका यहां जानेंं
यह भी पढ़ें- प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर, EPFO ने EDLI योजना को लेकर किया बड़ा एलान; अब होगा ज्यादा का फायदा!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।