Bihar News : दिवाली की छुट्टियां रद्द, खुले रहेंगे पटना के सभी स्कूल! DM चंद्रशेखर ने जारी किए आदेश
बिहार की राजधानी पटना में दिवाली की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इसे लेकर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय अवसर निरीक्षक और स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा है। दरअसल शिक्षा दिवस के मौके पर 11 नवंबर से 21 नवंबर तक नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन किया जाना है। इसे लेकर यह आदेश जारी किया गया है।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार के स्कूलों में नए शिक्षकों को पदस्थापित करने के लिए जिला पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को छुट्टियों में भी स्कूल खुला रखने का निर्देश दिया है।
ऐसे में पटना जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय अवसर निरीक्षक, स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा है कि शिक्षा दिवस के अवसर पर 11 नवंबर से 21 नवंबर तक नवनियुक्त शिक्षकों का विद्यालय में पदस्थापन किया जाना है।
13 से 21 नवंबर तक छठ पूजा को लेकर छुट्टियां रहेंगी। इस स्थिति को देखते हुए नवनियुक्त अध्यापकों के योगदान के लिए स्कूल खुले रहेंगे। इस दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक खुद मौजूद रहेंगे।
नवनियुक्त शिक्षकों के योगदान को प्रधानाध्यापक द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। आवश्यकता के अनुसार प्रधानाध्यापक चाहें तो किसी अन्य शिक्षक या कर्मचारी का सहयोग ले सकते हैं।
योगदान से पहले जांच
1. क्या विद्यालय में योगदान करने वाले विद्यालय अध्यापक वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने बीपीएससी की परीक्षा दी थी।
2. क्या यह वही व्यक्ति हैं, जिनकी काउंसिलिंग सफलतापूर्वक हुई।
3. क्या यह वही व्यक्ति हैं, जिन्हें दो नवंबर को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया।
4. इसकी जांच के बाद प्रधानाध्यापक नवनियुक्त अध्यापकों को पदस्थापित विद्यालय में योगदान कराना सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ें: Land For Jobs Scam: लालू यादव परिवार के करीबी सहयोगी गिरफ्तार, लैंड फॉर जॉब मामले में ED की बड़ी कार्रवाई
यह भी पढ़ें: दीवाली पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, इन इलाकों में पुलिस तैनात; साइलेंस जोन में नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर
यह भी पढ़ें: BPSC 69th CCE Result 2023 में 5299 उम्मीदवारों ने मारी बाजी, दो लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।