Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Teacher Recruitment: बिहार शिक्षक भर्ती पर सबसे बड़ा अपडेट! अब 70 हजार नहीं 1.22 लाख पदों पर होगी नियुक्ति; जानिए पूरी डिटेल

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 09:23 AM (IST)

    Bihar Teacher Recruitment 2023 बिहार लोक सेवा आयोग की द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के लिए सीटों की संख्या अब बढ़ाकर एक लाख 22 हजार 286 कर दी गई है। शिक्षा विभाग से पत्र प्राप्त होने के बाद आयोग (BPSC) ने शुक्रवार की देर शाम शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण की शेष 50 हजार 263 रिक्तियों को भी जोड़ दिया है।

    Hero Image
    बिहार शिक्षक भर्ती पर सबसे बड़ा अपडेट! अब 70 हजार नहीं 1.22 लाख पदों पर होगी नियुक्ति

    जागरण संवाददाता, पटना। BPSC TRE 2 बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के लिए सीटों की संख्या अब बढ़ाकर एक लाख 22 हजार 286 कर दी गई है। शिक्षा विभाग से पत्र प्राप्त होने के बाद आयोग ने शुक्रवार की देर शाम शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण की शेष 50 हजार 263 रिक्तियों को भी जोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर शिक्षकों के 1401 पदों को भी द्वितीय चरण में समाहित किया गया है।

    15 से 17 तक विलंब शुल्क

    इससे पहले आयोग ने शिक्षा विभाग के 69 हजार 706 और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के 916 शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसके लिए पांच नवंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ है। 14 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क तथा 15 से 17 तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन (BPSC Teacher Recruitment Registration) स्वीकार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: अपराधियों के हौसले बुलंद! पटना में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, हवाई फायरिंग करते हुए भागे बदमाश

    वहीं, आवेदन 25 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन, शुल्क व आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अभ्यर्थी सात से 10 दिसंबर तक प्रस्तावित परीक्षा में शामिल होंगे। आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है।

    उच्च माध्यमिक की आधी सीटें रह गई थी रिक्त

    पहले चरण में एक लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इसमें से 50 हजार 263 पद रिक्त रह गए। सबसे अधिक उच्च माध्यमिक में सीटें रिक्त रह गई थीं। 30 विषयों में 34,150 पद रिक्त रह गए थे। माध्यमिक में 10 विषयों में छह हजार 682 पद रिक्त रह गए थे।

    वहीं, प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) की कुल नौ हजार 431 सीटें रिक्त रह गई थीं। इनमें सामान्य के 4413, उर्दू के 4932 तथा बांग्ला के 86 पद शामिल हैं। इन सभी रिक्त पदों को दूसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति में जोड़ा गया है। 

    ये भी पढे़ं- BPSC TRE 2: बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू, ये रहा डायरेक्ट Apply Link; परीक्षा पैटर्न से जुड़ा अपडेट भी जानिए

    ये भी पढ़ें- BPSC TRE 2: शिक्षक नियुक्ति के लिए पहले दिन 2.70 लाख अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर

    comedy show banner
    comedy show banner