Bihar Crime News: अपराधियों के हौसले बुलंद! पटना में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, हवाई फायरिंग करते हुए भागे बदमाश
पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शुक्रवार शाम को एक जमीन कारोबारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार ...और पढ़ें

जागरण टीम, पटना। रूपसपुर-खगौल नहर रोड पर चुल्हाईचक में अभिमन्यु नगर से सटे कोथवां मुसहरी के पास शुक्रवार की शाम जमीन कारोबारी 45 वर्षीय आलोक कुमार उर्फ आलोक शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आलोक को सीने और पेट में पांच गोलियां मारी गईं। इसके बाद उन्होंने राजाबाजार के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे बाइक छोड़ कर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। वे तीन की संख्या में थे। सूचना मिलते ही रूपसपुर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। थानेदार रणविजय कुमार ने बताया कि बाइक और चार खोखे जब्त किए गए हैं। आरोपितों और हत्या का कारण पता लगाया जा रहा है।
डीएसपी अभिजीत कुमार ने कहा कि पुलिस छानबीन में जुट गई है। अपराधी जल्द गिरफ्त में होंगे। आलोक की मां शांति शर्मा खगौल जेएनएल कालेज की प्रोफेसर थीं। वे इकलौते बेटे थे। आलोक को एक पुत्र और एक पुत्री हैं।
बता दें कि दिसंबर 2022 में फुलवारीशरीफ में घर में घुस कर जमीन कारोबारी मंटू शर्मा और उनके पिता सुधीर शर्मा की हत्या कर दी गई थी। मंटू और आलोक अच्छे मित्र थे। दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपितों को सजा दिलाने के लिए वे काफी सक्रिय थे।
ओवरटेक कर कार रोकी, फिर बरसाईं गोलियां
मूलरूप से खगौल निवासी आलोक शर्मा का परिवार लंबे समय से फुलवारीशरीफ की मौर्य विहार कॉलोनी में रहता है। वे निजी कार्य से रूपसपुर-खगौल नहर रोड होकर जगदेव पथ जा रहे थे। आलोक स्वयं कार चला रहे थे। बगल वाली सीट पर चालक सूरज बैठा था। चालक ने पुलिस को बताया कि कोथवां मुसहरी के पास पहुंचते ही बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर कार रोकी, फिर दो बदमाश उतर कर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे।
उनके निशाने पर केवल आलोक थे। फायरिंग की आवाज सुन कर लोग दौड़े तो हत्यारे बाइक छोड़ कर कोथवां गांव की तरफ भाग गए। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना था कि एक और बाइक पर दो अपराधी कार के पीछे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।