Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 69th CCE Result 2023 में 5299 उम्मीदवारों ने मारी बाजी, दो लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 04:00 AM (IST)

    BPSC 69th CCE Result 2023 बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार की देर शाम एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। पांच हजार 299 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के विभिन्न पदों के लिए 4037 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सामान्य श्रेणी का कटआफ 91.67 महिलाओं का 84 ईडब्ल्यूएस का 86.67 एससी का 75 एसटी का 79.33 पिछड़ा वर्ग का 88.67 अंक है।

    Hero Image
    BPSC 69th CCE Result 2023 में 5299 उम्मीदवारों ने मारी बाजी, दो लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार की देर शाम एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा  का परिणाम जारी कर दिया है। पांच हजार 299 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

    सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को 31 जिलों के 488 केंद्रों पर किया गया था। दो लाख 70 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर अंतिम और जनवरी प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य श्रेणी का कटऑफ 102.67 रहा

    69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के विभिन्न पदों के लिए 4037 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सामान्य श्रेणी का कटआफ 91.67, महिलाओं का 84, ईडब्ल्यूएस का 86.67, एससी का 75, एसटी का 79.33, पिछड़ा वर्ग का 88.67 अंक है। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्य) परीक्षा के लिए कुल 33 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सामान्य श्रेणी का कटऑफ 102.67, महिला का 91.67 व एससी का 83.33 है।

    वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष के लिए मुख्य परीक्षा में 1120 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसमें सामान्य श्रेणी का कटआफ 85.67, महिला का 80, ईडब्ल्यूएस का 80, एससी का 67.67, एसटी का 61.33, बीसी का 80.67 है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 109 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसमें सामान्य श्रेणी का कटआफ 102.67, महिला का 99.33, ईडब्ल्यूएस का 99.67, बीसी का 101.33 रहा है।

    यह भी पढ़ें- Diwali-Chhath Puja 2023: दिवाली-छठ पर बिहार पुलिस हाई अलर्ट, राज्यभर में 48 कंपनी की तैनाती; केंद्रीय बल भी रखेंगे नजर