Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 27 नवंबर को बिहार चुनाव में हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस, सभी 61 प्रत्याशी देंगे अपने क्षेत्र की रिपोर्ट

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 06:53 AM (IST)

    कांग्रेस पार्टी 27 नवंबर को दिल्ली में बिहार चुनाव में मिली हार की समीक्षा करेगी। सभी 61 उम्मीदवार अपने क्षेत्र की रिपोर्ट पेश करेंगे। बैठक में हार के कारणों पर मंथन होगा और भविष्य की रणनीति पर विचार किया जाएगा, ताकि 2025 के बिहार चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।

    Hero Image

    दिल्ली में 27 को बिहार चुनाव में हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस। प्रतीकात्मक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी पराजय का सामना करने वाली कांग्रेस अब हार के कारणों की समीक्षा करेगी। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार चुनाव में हार की समीक्षा के लिए पार्टी नेताओं की 27 नवंबर को दिल्ली में बैठक बुलाई है। इस बैठक में चुनाव लड़ने वाले सभी 61 उम्मीदवार भी शामिल होंगे और अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव में पराजय के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस में बवाल मचा है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी के पुराने 43 नेताओं को नोटिस दिया है। इनमें से सात को निष्कासित भी किया गया है।

    बावजूद इसके, टिकट बंटवारे को लेकर किया जा रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। नाराज गुट पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात को दिल्ली में डेरा जमाए हुए है। इस बीच चुनाव में खराब प्रदर्शन की समीक्षा बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    बैठक में जीते हुए छह विधायकों सहित सभी 61 प्रत्याशी, पार्टी के सभी सांसद, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, शकील अहमद खान के अलावा राज्यसभा सदस्य डा. अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल होंगे। पार्टी के प्रदर्शन पर सभी अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बता दें कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 61 सीटों पर चुनाव लड़ा था, इनमें छह पर जीत मिली है।

    यह भी पढ़ें- JEE Mains 2026: बिहार के 11 शहरों में परीक्षा, AI करेगा लाइव निगरानी; जूते-फुल स्लीव तक बैन

    यह भी पढ़ें- 'वित्तीय अनुशासन को प्रोत्साहित करने में CAG की भूमिका सराहनीय', बोले वित्त मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव

    यह भी पढ़ें- गया में नीलगायों के झुंड का आतंक: लहलहाती खेती को कर रहे तहस-नहस, रात में जागकर बचा रहे फसल