Congress Candidate List: बिहार कांग्रेस की लिस्ट पर आया बड़ा अपडेट, 36 उम्मीदवारों के नाम फाइनल!
महागठबंधन में सीट बंटवारे के बीच, कांग्रेस अपने भावी उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुट गई है। दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नामों पर विचार किया गया, जिसमें बिहार के कई नेता शामिल हुए। पार्टी लगभग 36 उम्मीदवारों के नामों को सूचीबद्ध कर चुकी है, और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के बाद पहले चरण के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होने की संभावना है।

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी।
राज्य ब्यूरो, पटना। महागठबंधन में सीट बंटवारे की जारी प्रक्रिया के बीच कांग्रेस अपने भावी उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुट गई है। पार्टी इस कोशिश में जुटी है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों के लिए पूर्व में दो या तीन उम्मीदवारों के आवेदनों पर विचार किया गया था उनमें से अब अंतिम रूप से एक उम्मीदवार का चयन कर लिया जाए।
शुक्रवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी ने ऑनलाइन बैठक कर नामों पर विचार किया। आज की बैठक में पार्टी ऐसी सीटों पर भी मंथन किया गया जहां बीते चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए थे।
बैठक में पटना से ऑनलाइन पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ विधायक दल के नेता डा. शकील अहमद खान व कुछ अन्य नेता शामिल हुए। बैठक सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुई और देर रात आठ बजे तक जारी थी।
सूत्रों ने बताया कि जिन संभावित क्षेत्रों से पार्टी चुनाव में उतरने जा रही है वहां से मिले आवेदनों की एक बार फिर स्क्रीनिंग की गई। प्राप्त आवेदन पर नेताओं ने गहन विचार मंथन किया। इसके बाद एक-एक उम्मीदवारों के नाम तय किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, अब तक करीब 36 उम्मीदवारों के नामों को सूचीबद्ध कर लिया गया है। जिन्हें पार्टी का सिंबल मिलना करीब-करीब तय हो गया है।
पार्टी ने पांच विधायकों की सीट पर भी आज की बैठक में मंथन किया गया। ये सीटें हैं बक्सर, महाराजगंज, राजापाकड़, भागलपुर और मुजफ्फरपुर। सूत्रों की माने तो इन सीटों के विधायकों के कामकाज से पार्टी संतुष्ट नहीं। बावजूद इन क्षेत्रों में नए नामों पर मुहर लगाने की बजाय पार्टी पुराने प्रत्याशियों को ही मौका देने पर विचार कर रही है।
कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार एक दो दिनों के अंदर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा संभावित है। सीटों की घोषणा के साथ कांग्रेस अपने पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक करेगी। दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 15 अक्टूबर के बाद संभावित है।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अब लालू खोलेंगे गठबंधन की गांठ, वाम और कांग्रेस के साथ कई सीटों पर गतिरोध
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अजय निषाद ने की घर वापसी, कांग्रेस छोड़ भाजपा में लौटे; पत्नी को मिलेगा टिकट?
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अब इतनी सीटों पर अटके चिराग, भाजपा-जदयू को जल्द विवाद सलटने की उम्मीद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।