Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में शराबबंदी फेल? RK Singh के बयान पर सियासी बवाल, सपोर्ट में आईं कांग्रेस-राजद

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 02:37 PM (IST)

    Bihar Politics बिहार में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है। हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने शराबबंदी का विरोध करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून फेल हो चुका है। वहीं अब कांग्रेस और राजद नेताओं ने भी आरके सिंह का समर्थन किया है। राजद विधायक मुकेश रोशन ने JDU और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

    Hero Image
    बिहार में शराबबंदी को लेकर गरमाई सियासत

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आरके सिंह ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून फेल हो चुका है।

    आरके सिंह के बयान के बाद अब कांग्रेस ने भी इसका समर्थन किया है। हालांकि, शराबबंदी के समय कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार को समर्थन दिया था।

    कांग्रेस ने किया समर्थन

    बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि आरके सिंह ने जो कहा है वह बात पूरी तरह से सही है। बिहार में शराबबंदी कानून फेल हो चुका है।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून को अपना समर्थन दिया था, लेकिन इस कानून की वजह से आज आम आदमी बुरी तरह से परेशान है।

    चुनाव से पहले सार्वजनिक होगा गठबंधन का फैसला

    चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर शकील अहमद खान ने कहा कि अभी चुनाव में थोड़ा समय है। पार्टी चुनाव के पहले इस संबंध में फैसला लेकर उसे निश्चित तौर पर सार्वजनिक करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता ने बदलाव को बताया प्रकृति का नियम

    • चुनाव के पहले प्रभारी और अध्यक्ष के बदलाव को लेकर शकील अहमद खान ने कहा कि बदलाव प्रकृति का नियम है। अध्यक्ष बदले गए और प्रभारी को भी बदला गया, जिससे आने वाले दिनों में इससे संगठन और पार्टी को बहुत ही फायदा होगा।
    • यह राहुल गांधी की अपनी एक नीति है, जिसके तहत हम सभी लोग काम कर रहे हैं। इससे हमें आने वाले दिनों में फायदा होने वाला है।

    भाजपा-जदयू के नेता खुद पीते हैं शराब: मुकेश रोशन

    आरके सिन्हा के शराबबंदी वाले बयान को लेकर राजद विधायक मुकेश रोशन ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की सरकार और जदयू-भाजपा पर जमकर हमला बोला।

    उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार सत्ता के संरक्षण में हो रहा है। भाजपा और जदयू के नेता-मंत्री व विधायक हैं, वे खुद शराब का सेवन करते हैं। उनके संरक्षण में शराब का कारोबार बिहार में फलफूल रहा है।

    एक सवाल के जवाब में रोशन ने कहा कि हम लोग पूर्ण नशामुक्ति की मांग करते हैं। शराबबंदी ही नहीं, पूर्ण नशामुक्ति हो। लेकिन छोटे-छोटे बच्चे ड्राई नशा कर रहे हैं। ये नशे का सामान कहां से आ रहा है?

    कहीं ना कहीं शराबबंदी की आड़ में दूसरी तरह का नशा बेचा जा रहा है। ये बिहार के बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

    मुख्यमंत्री के सुरक्षा गार्ड पर वक्फ की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

    बिहार में ओवैसी की पार्टी के एकमात्र विधायक अख्तरुल ईमान ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा गार्ड ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर लिया है।

    सोमवार को उन्होंने बिहार विधानसभा के बाहर पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि तत्काल इसकी सूचना मैंने मुख्यमंत्री को भी दी है और कहा है कि उन्हें हटाया जाए।

    इसके बाद भी अब तक उसे हटाया नहीं गया है। मुख्यमंत्री बताएं क्या जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को वह संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को वह बिहार विधानसभा में भी उठाएंगे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: RK Singh ने खुलकर शराबबंदी का किया विरोध, आरा में बोले- 'इसे हटाया जाना चाहिए मैं भी...'

    Bihar Election 2025: जीतनराम मांझी के 20 सीटों पर दावे से सियासी टेंशन! कहा- शेरघाटी जिला बना देंगे