Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिराग पासवान के करीबी नेता की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बालू के मामले को लेकर पूछताछ करने की तैयारी में ED

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 08:27 PM (IST)

    Bihar News प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बालू के अवैध खनन मामले में लोजपा नेता हुलास पांडेय के ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब ईडी ने पांडेय को पूछताछ के लिए समन भेजा है। उनके ठिकानों से मिले दस्तावेजों में कई ऐसी कंपनियों के नाम सामने आए हैं जो अब तक चर्चा में नहीं थे। इनके साथ भी हुलास के रिश्ते थे।

    Hero Image
    हुलास पांडेय से पूछताछ की तैयारी। फोटो- सोशल मीडिया

    राज्य ब्यूरो, पटना। बालू के अवैध सिंडिकेट मामले में फंसे लोजपा (रामविलास) के प्रदेश संसदीय दल के अध्यक्ष और पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपनी कार्रवाई के दौरान हुलास पांडेय के ठिकानों से जो दस्तावेज मिले थे, उसमें कई ऐसी कंपनियों के नाम सामने आए हैं जो अब तक चर्चा में नहीं थे। इनके साथ भी हुलास के रिश्ते थे। जिसके बाद अब ईडी लोजपा नेता से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में उन्हें समन भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में दो और बेंगलुरू में एक ठिकाने पर हुई थी छापामारी

    • शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पटना में दो और बेंगलुरू में एक ठिकाने पर एक साथ दबिश दी। प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई बालू के अवैध कारोबार और मनी लांड्रिंग मामले में की गई थी।
    • यहां से खनन गड़बड़ी से जुड़े 50 करोड़ मूल्य के दस्तावेज, हुलास पांडेय की हिस्सेदारी की बात सामने आई थी। कार्रवाई के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए थे।
    • प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार को ही पांडेय के गोला रोड के एक्सप्रेशन शॉपिंग आर्केड स्थित फ्लैट और बोरिंग रोड स्थित कार्यालय के साथ ही बेंगलुरू में दबिश दी।

    बालू सिंडिकेट से जुड़े कई लोगों के साथ हुलास के रिश्ते

    बरामद दस्तावेजों की प्राथमिक पड़ताल में बालू सिंडिकेट के कई लोगों से लोजपा नेता के रिश्ते की बात सामने आई है। कई ऐसी कंपनियों के बारे में भी पता चला है जिनकी अब तक कहीं चर्चा भी नहीं थी।

    इसके बाद हुलास पांडेय से पूछताछ का निर्णय लेते हुए निदेशालय ने उन्हें समन जारी किया है, ऐसा सूत्रों ने दावा किया है। संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह हुलास ईडी के समक्ष उसके सवालों के जवाब देने के लिए हाजिर होंगे।

    बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय बिहार की नदियों से होने वाले बालू के अवैध खनन मामले में लगातार अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इसी कड़ी में हुलास पांडेय के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी।

    इससे पहले, कई बड़े नेताओं पर ईडी दबिश दे चुकी है। बालू के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के एमएलसी राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया प्रसाद की गिरफ़्तारी भी हो चुकी है। हालांकि, फिलहाल दोनों जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं।  

    यह भी पढ़ें-

    Balu Mafia: आरा में 8 बालू माफियाओं की पहली सूची तैयार, जब्त होगी संपत्ति; आ गया ऊपर से ऑर्डर

    कैमरे की नजर में ही होगा खनन, अगर बंद हुआ तो...;नीतीश सरकार के नए फरमान से उड़ी बालू तस्करों की नींद