Bihar Voter List 2025: SIR में हट गया आपका नाम? जुड़वाने का है सुनहरा मौका
पटना में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। 3 लाख 95 हजार 500 मतदाताओं के नाम अभी सूची में शामिल नहीं हैं लेकिन पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे और ऑनलाइन आवेदन भी लिए जाएंगे। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया गया है।

जागरण संवाददाता, पटना। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत शुक्रवार को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। इसके साथ ही मृत्यु, अनुपस्थिति, स्थायी रूप से स्थानांतरण या पूर्व से किसी दूसरे विधानसभा क्षेत्र में पंजीकरण के कारण जिन 3 लाख 95 हजार 500 मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची में शामिल नहीं किया गया है, उनमें से पात्र मतदाताओं का नाम शामिल करने की कार्यवाई शुरू कर दी गई है।
SIR के पहले जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में 50 लाख 47 हजार 194 निर्वाचक थे। इनमें से 92.16 प्रतिशत मतदाताओं यानी 46 लाख 51 हजार 694 का नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल है। जिन लोगों का नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है, उनमें से पात्र निर्वाचकों का नाम शामिल करने के लिए शनिवार से दावा-आपत्ति लेने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में साझा की। मौके पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के प्रकाशित प्रारूप की हार्ड व साफ्ट कॉपी सौंपी गई।
इसके अलावा सभी निर्धारित स्थलों पर प्रारूप मतदाता सूची काे चस्पा किया गया है। आमजन इसे eci.gov.in पर भी देख सकते हैं। डीएम ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने व अयोग्य वोटरों का नाम हटवाने में सहयोग का आग्रह किया है।
बताते चलें कि शनिवार से एक सितंबर तक मतदाता या राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि दावा-आपत्ति दाखिल कर सकते हैं। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्राप्त प्रगणन पत्रों पर निर्णय एवं दावों-आपत्तियों का निष्पादन 25 सितंबर तक कर लेंगे और 30 सितंबर को अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
आवेदन के लिए लगाए जाएंगे विशेष कैंप
डीएम ने बताया कि शनिवार से 1 सितंबर तक हर दिन विशेष कैंपों में मतदाता सूची संबंधी सभी प्रकार के आवेदन लिए जाएंगे। बीएलओ के पास सभी आवेदन का प्रारूप होगा। इसके अलावा आनलाइन आवेदन के लिए डाटा इंट्री आपरेटर भी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र नाम सूची में रहे नहीं।
इसके लिए 5 हजार 665 बीएलओ एवं 527 बीएलओ सुपरवायइर को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को भी निर्वाचन विभाग की टीम ने प्रशिक्षण दिया है। आमजन को विशेष सुविधा देने के लिए 2 अगस्त से 1 सितंबर तक सोमवार से रविवार तक लगातार 10 बजे सुबह से शाम पांच बजे तक सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों (AERO) तथा शहरी निकाय कार्यालयों में विशेष कैंप लगाया जा रहा है।
ये विशेष कैंप पूर्व में संचालित व्यवस्था के अतिरिक्त होंगे। रविवार तीन अगस्त को सभी बूथ पर बीएलओ सुबह नौ से शाम पांच बजे तक फार्म के साथ रहेंगे। दिव्यांग एवं वृद्धजन जो कैंप तक नहीं पहुंच सकते, बीएलओ उनके घर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
हर सप्ताह मिले दावा-आपत्तियों की सूची सभी 12 राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाएगी। एक BLO एक दिन में अधिकतम 10 दावा-आपत्ति प्राप्त करने के साथ अधिकतम 30 फार्म विशेष कैंप में जमा कर सकते हैं। फार्म के साथ बीएलए का घोषणापत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
हेल्पलाइन नंबर जारी
जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य की निगरानी व शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। टोल फ्री हेल्पलाइन 1950 नंबर सक्रिय है, इस पर फोन कर मतदाता कार्ड बनवाने समेत किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है।
संबंधित विधानसभा क्षेत्र, बूथ लेवल अफसर का नंबर समेत सभी प्रकार की जानकारी यहां से ली जा सकती है। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की आगामी गतिविधियों तथा निर्वाचन कार्यों में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
11 लापरवाह बीएलओ पर कार्रवाई
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का आदेश दिया है। निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में शिथिलता बरतने वाले 11 बीएलओ पर कार्रवाई करते हुए तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। आठ शिक्षकों को निलंबित एवं तीन सेविकाओं को चयनमुक्त किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।