चुनाव आयोग ने बिहार वोटर लिस्ट की अंतिम सूची की जारी, SIR में पटना जिले में सबसे अधिक मतदाता छूटे
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का मसौदा जारी किया और उन मतदाताओं के बारे में जिला-वार डेटा प्रदान किया जिन्होंने गहन समीक्षा अवधि के दौरान आवेदन पत्र जमा नहीं किए थे। आयोग ने पाया कि 65.63 लाख मतदाता मृत हैं स्थायी रूप से पलायन कर चुके हैं या उनका नाम कई स्थानों पर पंजीकृत है।

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रारूप जारी कर दिया। साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान आवेदन पत्र जमा न करने वाले मतदाताओं का जिलावार आंकड़ा भी जारी कर दिया। आयोग ने आवेदन पत्र जमा न करने वालों में तीन तरह के मतदाताओं की पहचान की है।
इनमें मृत मतदाता, स्थायी रूप से पलायन कर रहे मतदाता और वे मतदाता शामिल हैं जिनका नाम कई जगहों पर दर्ज है। ऐसे मतदाताओं की संख्या 65.63 लाख है।
आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आवेदन पत्र जमा न करने वाले मतदाताओं में सबसे अधिक पटना जिले के 3 लाख 95 हजार 500 मतदाता हैं। दूसरे स्थान पर मधुबनी जिला है, जहां 3 लाख 52 हजार 545 मतदाताओं ने आवेदन पत्र जमा नहीं किया। तीसरे स्थान पर गोपालगंज जिला है।
यहां 3 लाख 10 हजार 363 मतदाताओं ने आवेदन पत्र जमा नहीं किया। फार्म जमा न करने वाले मतदाताओं की सबसे कम संख्या शेखपुरा जिले में है, जहां मात्र 26 हजार 256 मतदाताओं ने फार्म जमा नहीं किया। शिवहर जिले के 28 हजार 166 और अरवल जिले के 30 हजार 180 मतदाताओं ने अपना फॉर्म जमा नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।