Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने बिहार वोटर लिस्ट की अंतिम सूची की जारी, SIR में पटना जिले में सबसे अधिक मतदाता छूटे

    By Raman Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 02 Aug 2025 10:10 AM (IST)

    चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का मसौदा जारी किया और उन मतदाताओं के बारे में जिला-वार डेटा प्रदान किया जिन्होंने गहन समीक्षा अवधि के दौरान आवेदन पत्र जमा नहीं किए थे। आयोग ने पाया कि 65.63 लाख मतदाता मृत हैं स्थायी रूप से पलायन कर चुके हैं या उनका नाम कई स्थानों पर पंजीकृत है।

    Hero Image
    बिहार में SIR में पटना जिले में सबसे अधिक मतदाता छूटे। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रारूप जारी कर दिया। साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान आवेदन पत्र जमा न करने वाले मतदाताओं का जिलावार आंकड़ा भी जारी कर दिया। आयोग ने आवेदन पत्र जमा न करने वालों में तीन तरह के मतदाताओं की पहचान की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें मृत मतदाता, स्थायी रूप से पलायन कर रहे मतदाता और वे मतदाता शामिल हैं जिनका नाम कई जगहों पर दर्ज है। ऐसे मतदाताओं की संख्या 65.63 लाख है।

    आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आवेदन पत्र जमा न करने वाले मतदाताओं में सबसे अधिक पटना जिले के 3 लाख 95 हजार 500 मतदाता हैं। दूसरे स्थान पर मधुबनी जिला है, जहां 3 लाख 52 हजार 545 मतदाताओं ने आवेदन पत्र जमा नहीं किया। तीसरे स्थान पर गोपालगंज जिला है।

    यहां 3 लाख 10 हजार 363 मतदाताओं ने आवेदन पत्र जमा नहीं किया। फार्म जमा न करने वाले मतदाताओं की सबसे कम संख्या शेखपुरा जिले में है, जहां मात्र 26 हजार 256 मतदाताओं ने फार्म जमा नहीं किया। शिवहर जिले के 28 हजार 166 और अरवल जिले के 30 हजार 180 मतदाताओं ने अपना फॉर्म जमा नहीं किया है।