सरकारी अस्पतालों में फ्री दवा बांटने में बिहार बना अव्वल, लगातार 11वें महीने हासिल किया पहला स्थान
बिहार राज्य सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा उपलब्ध कराने में लगातार 11 महीने से पहले स्थान पर है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह रैंकिंग जारी की है। राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं युवाओं को एड्स और एचआईवी के बारे में जागरूक करने के लिए 22 सितंबर को पटना में रेड रिबन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा मुहैया कराने में बिहार लगातार 11 महीने से अव्वल है। राज्य को यह खिताब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के डीवीडीएमएस केंद्रीय डैशबोर्ड की ओर से मासिक राज्य रैंकिंग में मिला है।
राज्य स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों के अनुसार, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में अब आसानी से दवाएं उपलब्ध हैं।
गंभीर बीमारियों के साथ-साथ सामान्य बीमारियों की दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय डीवीडीएमएस केंद्रीय डैशबोर्ड की ओर से राज्यों के लिए हर महीने एवरेज स्कोर आधारित रैंकिंक दी जाती है।
यह रैंकिंग अस्पतालों में इलाज के लिए आए रोगियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के आधार पर जारी होती है।
पिछले साल अक्टूबर में मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के मामले में पहले स्थान पर चल रहे राजस्थान को पछाड़ते हुए 79.34 अंकों के स्कोर के साथ बिहार ने पहला स्थान प्राप्त किया था। तब से बिहार लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है।
इस महीने भी 77.89 अंक के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर तो 73.28 अंक के साथ पंजाब तीसरे स्थान पर है। जबकि बिहार 82.13 अंक के साथ फिर पहले स्थान है।
यहां बता दें कि राज्य के मेडिकल कालेज और अस्पतालों में कुल 611 प्रकार की दवाएं मरीजों को दी जाती हैं।
सितंबर को पटना में होगी रेड रिबन प्रतियोगिता
राज्य के युवाओं को एड्स और एचआइवी जैसे संक्रमण से जागरूक करने के लिए 22 सितंबर को पटना में रेड रिबन प्रतियोगिता आयोजित होगी। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को दी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जनमानस के बीच एड्स एवं प्रजनन स्वास्थ्य की जागरूकता एवं उपचार को कृत संकल्पित है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि युवाओं और आमजन को जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता शिविर आयोजित होते हैं।
इसी कड़ी में क्षेत्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 22 सितंबर को पटना स्थित बापू टावर सभागार में किया जाएगा। यह आयोजन एड्स नियंत्रण संगठन भारत सरकार के निर्देश पर आयोजित हो रहा है। पूरे देश में चार क्षेत्रीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
बिहार में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में नौ राज्यों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इन राज्यों में बिहार के अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, दादर-नगर हवेली एवं दमन-दीव शामिल हैं।
इन राज्यों से चयनित छात्र टीमें क्विज प्रतियोगिता में एड्स एवं यौन संक्रमित रोगों पर अपनी जानकारी को साझा करेंगे। मंत्री ने कहा कि प्रतियोगिता के विजेता राष्ट्रीय स्तर की रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जो आगामी 31 अक्टूबर को नगालैंड में आयोजित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।