Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, कहा- सरकार बनी तो बढ़ेगा एंबुलेंस कर्मियों का मानदेय

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:37 AM (IST)

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने डॉक्टर संवाद में स्वास्थ्य कर्मियों का मानदेय बढ़ाने का वादा किया। उन्होंने पिछली सरकार के कार्यों की चर्चा की और वर्तमान सरकार पर स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने शिक्षकों से बिहार में बदलाव के लिए आगे आने का आह्वान किया।

    Hero Image
    Bihar Election से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा एलान

    जागरण संवाददाता, पटना। राजद के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने रविवार को बापू सभागार में डाक्टर संवाद का आयोजन किया। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 102 एंबुलेंस कर्मियों के मानदेय के साथ डाक्टर, तकनीशियन व फिजियोथेरेपिस्ट की सुविधाएं बढेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब हम 17 माह तक सरकार में थे तो पब्लिक हेल्थ कैडर बनाया था। इसके माध्यम से डेढ़ लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था। हमने डेढ़ लाख कैडर में लैब तकनीशियन, एएनएम, जीएनएम, एक्स-रे तकनीशियन और अन्य पदों पर नौकरी का रास्ता दिखाया था।

    राज्य सरकार ने इस पर अमल नहीं की। 102 एंबुलेंस सेवा का पेमेंट हमारी सरकार आने पर 320 से बढ़ाकर 540 रुपये किया जाएगा। महंगाई दर के अनुसार मानदेय बढ़ते रहेंगे। हमने मिशन 60 और मिशन बुनियाद के तहत स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की दिशा में काम किया।

    उन्होंने पूर्णिया मेडिकल कालेज में रात में छापेमारी को बयां करते हुए कहा कि पूर्णिया ही नहीं, बल्कि पटना सहित पूरे राज्य में मेडिकल व्यवस्था को वर्तमान मंत्री पूरी तरह से चौपट कर दिए हैं।

    प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था चौपट: तेजस्वी

    सरकार पर आक्षेप लगाते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट बताया है। रविवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में “वैचारिकी स्मारिका-2025” का विमोचन करते हुए उन्होंने शिक्षकों से बिहार में बदलाव के लिए आगे आने का आह्वान किया।

    उन्होंने कहा कि जिस तरह से शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है, उससे नई पीढ़ी का भविष्य खराब हो रहा। आरोप लगाया कि बिहार में यह पहली सरकार है, जो शिक्षकों और छात्रों, दोनों को, प्रताड़ित कर रही है।

    वैचारिकी का संपादन-प्रकाशन राजद के शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा किया गया है। इसका उद्देश्य विधानसभा चुनाव के क्रम में छात्रों और शिक्षकों के साथ बुद्धिजीवियों के बीच राजद की सुरुचिकर छवि बनाना है। शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय की अध्यक्षता वाले समारोह में प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही।

    यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे PM, जोगबनी से मधेपुरा के रास्ते दानापुर जाएगी ट्रेन