Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार खत्म! वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे PM, जोगबनी से मधेपुरा के रास्ते दानापुर जाएगी ट्रेन

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:10 AM (IST)

    मधेपुरा के यात्रियों के लिए खुशखबरी! दानापुर और जोगबनी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन मधेपुरा से पटना के बीच कम समय में यात्रा कराएगी। मधेपुरा से पटना के लिए अब तीन ट्रेनें होंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।

    Hero Image
    मधेपुरा से वंदे भारत ट्रेन की मिलेगी सुविधा। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, मधेपुरा। मधेपुरा के यात्रियों को आज एक नई सौगात यानी ट्रेन मिलने वाली है। इस ट्रेन से मधेपुरा के यात्री कम समय में अधिक सुविधा वाली ट्रेन से मधेपुरा से पटना का सफर कर सकते हैं।

    दानापुर और जोगबनी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सोमवार को उद्घाटन किया जाएगा। दानापुर से यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। वहीं जोगबनी से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन इसका संचालन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदे भारत ट्रेन को मिला कर मधेपुरा के पास पटना के लिए तीन ट्रेन : रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया से इस ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं।

    जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन के बाद वंदे भारत ट्रेन से मधेपुरा लोकसभा के सांसद दिनेशचंद्र यादव मधेपुरा आएंगे। इससे पूर्व मधेपुरा के लोगों को पटना सफर के लिए दो ट्रेन मिला हुआ था। अब वंदे भारत ट्रेन को मिला कर मधेपुरा के पास पटना के लिए तीन ट्रेन हो गईं।

    दानापुर के लिए दौरम मधेपुरा से सुबह 05.53 बजे मिलेगी वंदे भारत ट्रेन

    जानकारी के अनुसार 26302 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर से शाम 5.10 बजे खुलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, सलौना, खगड़िया, सहरसा होते हुए रात 10.23 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी।

    जिसके बाद बनमनखी, पूर्णिया होते हुए अररिया कोर्ट, फारबिसगंज और जोगबनी पहुंचेगी। वहीं 26301 वंदे भारत एक्सप्रेस जोगबनी से अहले सुबह 03.25 बजे खुलकर फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, बनमनखी होते हुए सुबह 05.53 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी। 

    जिसके बाद सहरसा, खगड़िया, सलौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर रुकते हुए सुबह 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

    पहले से पटना के लिए कोसी व जनहित एक्सप्रेस है उपलब्ध

      मधेपुरा से पटना जंक्शन के लिए रात 02:39 बजे कोसी एक्सप्रेस खुलती है, जो सुबह 09:50 बजे पटना पहुंचती है। वहीं यह ट्रेन पटना जंक्शन से मधेपुरा के लिए दोपहर 03:10 बजे खुलती है, जो रात 10:23 बजे मधेपुरा पहुंचती है।

    इस ट्रेन की सुविधा यात्रियों को प्रतिदिन मिलता है। मधेपुरा से पाटलिपुत्रा जंक्शन के लिए रात 09:38 में जनहित एक्सप्रेस ट्रेन है, जो सुबह 04:45 बजे पाटलिपुत्रा जंक्शन छोड़ती है।

    वहीं यह ट्रेन पाटलिपुत्रा जंक्शन से मधेपुरा के लिए सुबह 09:20 में खुलती है, जो शाम 03:55 बजे मधेपुरा पहुंचती है। इस ट्रेन की सुविधा मधेपुरा के यात्रियों को सोमवार और शुक्रवार को नहीं मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Purnea Airport: जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा पूर्णिया, पीएम मोदी के दौरे से पहले ललन सिंह का बड़ा दावा