Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'अंगूठा छाप हैं?', बिहार में 'आरक्षण' पर घमासान; तेजस्वी पर खूब बरसे JDU नेता

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 01:48 PM (IST)

    तेजस्वी यादव द्वारा सरकारी नौकरियों में 65 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर JDU प्रवक्ता नीरज कुमार और जेडीयू सांसद संजय झा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है। आगे कोर्ट में सरकार अपनी बात रख रही है। नीरज झा ने कहा कि तेजस्वी में अगर हिम्मत है तो बंगाल और कांग्रेस शासित राज्यों में जातिगत जनगणना करवाएं।

    Hero Image
    नीरज कुमार ने आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी के घेरा

    पीटीआई, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर आरक्षण के मुद्दे को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव के 65 फीसदी आरक्षण देने के बयान को लेकर सियासी हलचल जारी है।

    इसी क्रम में बीते रविवार को ही भाजपा की ओर से अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें आरक्षण बढ़ाने की मांग की गई। इसके बाद अब सोमवार को आरक्षण के मुद्दे ने और जोर पकड़ लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर JDU प्रवक्ता नीरज कुमार और जेडीयू सांसद संजय झा की प्रतिक्रिया सामने आई है। दोनों ही नेताओं ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है।

    JDU प्रवक्ता ने भारतीय टीम को दी बधाई

    • जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को तेजस्वी पर हमला बोलने से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत को लेकर बधाई दी।
    • उन्होंने कहा कि140 करोड़ लोगों का हिन्दुस्तान और क्रिकेट के क्षेत्र में हमारी इस उपलब्धि से देश गौरवान्वित है।
    • नीरज ने कहा- उन खिलाड़ियों को सैल्यूट, जिन्होंने रमजान के महीने में ऐसा प्रदर्शन किया। देश की जनता उन्हें सैल्यूट करती है।

    सदन की कार्यवाही पर बोले नीरज झा

    इसके बाद सदन की कार्यवाही आज से फिर शुरू होने और वक्फ बिल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नीरज ने कहा कि सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होती है।

    कार्यसंचालन नियमावली के अनुसार सदन चलता है। ऐसी स्थिति में जो भी मामले प्रस्तावित हैं, सदन उन पर गंभीरता से बहस करे। विपक्ष हिट एंड रन नहीं करे।

    अपने मुद्दों को रखकर सरकार का जवाब ना सुने। सरकार का जवाब सुनना चाहिए। लोकतंत्र में सहमति और असहमति की गुंजाइश हो सकती है। हठधर्मिता की गुंजाइश नहीं रहती है। इसलिए विपक्ष हठधर्मिता छोड़े।

    तेजस्वी के धरने पर कसा तंज

    तेजस्वी यादव के धरना देने और उनके एनडीए की सरकार को आरक्षण चोर बताए जाने के बयान पर भी जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जमकर हमला बोला।

    नीरज ने कहा कि राजनीतिक बकैती करते हैं तेजस्वी यादव। चारा चोर के राजनीतिक वारिस; आरक्षण के ठेकेदार बनकर घूम रहे।

    कुमार ने कहा कि उनकी खुद की पार्टी में टिकट खानदानी, कुर्सी खानदानी, भ्रष्टाचार खानदानी, आरक्षण पर आपकी बात है बेईमानी।

    उन्होंने आगे कहा कि चारा चरने वालों पार्टी में परिवार नहीं; अतिपिछड़ा-दलित और अल्पसंख्यक को समानुपातिक आधार पर आरक्षण की सुविधा प्रदान करिए।

    कोर्ट में विचाराधीन है मामला

    उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। नीरज ने सवाल किया कि संविधान नहीं पढ़े हैं या पढ़ना ही नहीं आता है? संविधान के बारे में जानकारी नहीं है। संविधान के नाम पर अंगूठा छाप हैं। राज्य सरकार ने जाति सर्वे करा दिया।

    तेजस्वी को नीरज कुमार ने दी चुनौती

    • उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि राजनीतिक पुरुषार्थ हो तो बंगाल और कांग्रेस शासित प्रदेशों में जातिगत जनगणना करा दीजिए।
    • हमने जाति सर्वे कराकर परिवार को चिह्नित करके 2 लाख रुपये प्रत्येक परिवार को देने की कार्ययोजना पर भी काम प्रारंभ कर दिया।
    • उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि इनको जमीन में आरक्षण चाहिए, जमीन लिखवा लीजिएगा और ये प्रवचन दे रहे हैं आरक्षण पर।

    तेजस्वी को नीतीश ने सरकार से बाहर निकाला: संजय झा

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण पर हो रही बयानबाजी के बीच जेडीयू सांसद और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नीतीश के साथ फिर कभी नहीं आने के तेजस्वी यादव के बयान को लेकर जमकर हमला बोला।

    नीतीश ने तेजस्वी को सरकार से हटाया

    उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव (आरजेडी नेता) को सरकार से हटा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव और उपचुनाव हुए और हम सभी जानते हैं कि नतीजे क्या रहे।

    हम अनुमान लगा सकते हैं कि 2025 के विधानसभा चुनाव का नतीजा क्या होने वाला है। वे बस डरे हुए हैं।

    इससे पहले सरकारी नौकरी में 65 फीसदी आरक्षण देने के तेजस्वी यादव के बयान को लेकर संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय गणना कराई है।

    गणना कराने के बाद मुख्यमंत्री होने के नाते उस पर एक्शन लेना था, जिसमें 65 फीसदी आरक्षण था, वो उन्होंने (नीतीश कुमार ने) कराया।

    आरक्षण के मुद्दे पर हमारा रुख साफ: झा

    झा ने यह भी कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। हमारी पार्टी का, हमारी सरकार का और हमारे नेता का इस मामले में रुख स्पष्ट है।

    65 फीसदी आरक्षण होना चाहिए। यह नीतीश कुमार का किया हुआ है। आगे कोर्ट में सरकार अपनी बात रख रही है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: तमिलनाडु का नाम लेकर तेजस्वी ने बिहार में छेड़ दिया नया मुद्दा, चुनाव से पहले जदयू से कह दी यह बात

    Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश सरकार खेलेगी आरक्षण का दांव? डिप्टी CM-केंद्रीय मंत्री के बयान से मुद्दे को फिर मिली हवा

    Holi 2025: होली-जुमा एक साथ आने पर UP के बाद बिहार में गरमाई सियासत, BJP नेता बोले- 'वे' घर पे रहें

    comedy show banner
    comedy show banner