Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: इस मामले में बिहार बना पूरे देश में नंबर 1, नीतीश सरकार की शानदार उपलब्धि

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 12:19 PM (IST)

    बिहार नियमित टीकाकरण में देश में अव्वल स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साढ़े तीन महीनों में राज्य में दो हजार नए टीकाकरण कार्नर स्थापित किए गए हैं। सितंबर 2024 तक राज्य में टीकाकरण आच्छादन 87 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 93 प्रतिशत हो गया है। जल्द ही राज्य टीकाकरण में शत प्रतिशत हासिल कर लेगा। सितंबर 2024 तक राज्य में टीकाकरण की दर 87 प्रतिशत थी।

    Hero Image
    टीकाकरण के मामले में बिहार फिर बना देश में नंबर वन (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को सोनपुर के शाहपुर हेल्थ एंड वेलनेस, सेंटर से राज्य भर में एक हजार टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में आज का दिन ऐतिहासिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बिहार नियमित टीकाकरण में देश में अव्वल स्थान पर पहुंच गया है। मंत्री पांडेय ने कहा कि पिछले साढ़े तीन महीनों में राज्य में दो हजार नए टीकाकरण कार्नर स्थापित किए गए हैं।

    पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के प्रयास से यह सफल हो सका

    आज का यह कदम टीकाकरण अभियान को लक्ष्य को तेजी से प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं का परिणाम है।

    टीकाकरण से 12 तरह की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है

    उन्होंने कहा कि टीकाकरण से 12 प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। जिन क्षेत्रों में टीकाकरण की दर कम है, वहां जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे और लोगों को टीकाकरण के महत्व से अवगत कराया जाएगा।

    मंत्री ने इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, सुहर्ष भगत, अमिताभ सिंह, दुलाल सिन्हा, रामरतन समेत स्वास्थ्य के दूसरे पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    नवादा में तीन दिन होगा टीकाकरण: मंगल पांडेय

    नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित मसौढ़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिरक्षण केन्द्र का विधिवत उद्धघाटन किया। वे स्वास्थ्य पदाधिकारियों से भी मुख़ातिब हुए और सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को सुनियोजित तरीके से संचालित करने को दिशा-निर्देश दिया।

    इस बीच उन्होंने प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं व टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया गया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मसौढा को जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से कार्यक्रम के लिए नामित किया गया है। इस सेंटर पर सप्ताह के तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिससे लोगों की परेशानी दूर होगी।

    कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डा.नीता अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.नवीन कुमार, डब्लूएचओ के एसएमओ,यूनिसेफ के एसएमई अभिजीत अग्निहोत्री समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। टीकाकरण में देश में पहले स्थान पर आना बिहार सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

    ये भी पढ़ें

    Buxar News: बक्सर से चलने वाली कई ट्रेनों का बदला समय, Vande Bharat और पूर्वा भी शामिल, पढ़ें नया टाइम टेबल

    Patna News: बख्तियारपुर-मोकामा फाेर लेन सड़क कब से चालू होगी? आ गई फाइनल डेट; पटना जाना होगा आसान