Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: बख्तियारपुर-मोकामा फाेर लेन सड़क कब से चालू होगी? आ गई फाइनल डेट; पटना जाना होगा आसान

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 09:37 PM (IST)

    बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन सड़क के चालू होने की फाइनल डेट सामने आ गई है। इसके अलावा बख्तियारपुर-रजौली और गया-डोभी फोर लेन पर मार्च में परिचालन शुरू होगा। एनएचएआई की योजना है कि कम से कम एक हिस्से का काम पूरा कर उसे परिचालन के लिए खोल दिया जाए। इस सड़क के चालू होते ही पटना बेगूसराय और गया जाना आसान हो जाएगा।

    Hero Image
    मोकामा-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क जल्द होगी चालू (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: एनएचएआई ने निकट में भविष्य में पूरा हाेने वाली अपनी सड़को कि जो सूची तैयार की है उसमें बख्तिारपुर-मोकामा फोर लेन सड़क और इससे जुडा सिमरिया पुल भी शामिल है। इसके अतिरिक्त बख्तियारपुर-रजौली व गया-डोभी फोर लेन पर भी मार्च में विधिवत परिचालन आरंभ हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचएआई से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार कुछ सड़कों को प्राथमिकता में लेकर उन परिचालन आरंभ कराने की योजना तैयार की गयी है। इस योजना तहत पटना से मोकामा और फिर वहां से सिमरिया तक निर्बाध संपर्कता की योजना को प्राथमिकता दी जा रही।

    शेष तीन लेन मई में पूरा कर लिया जाएगा

    एक आरओबी के निर्माण की वजह से यह मामला अटका हुआ है। एनएचएआई की योजना है कि इस फोर लेन सड़क के कम से कम एक हिस्से का काम पूरा कर उसे परिचालन के लिए खोल दिया जाए। शेष तीन लेन का काम मई में पूरा कर लिया जाएगा। इस सड़क के हिस्से के रूप मे बने औंटा-सिमरिया पुल को मार्च में ही परिचालन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध करा दिया जाएगा।

    पटना से झारखंड की संपर्कता के लिए फोर लेन में विकसित रजौली-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क भी मार्च में परिचालन के लिए उपलब्ध हो जाएगी। यह सड़क लाइफलाइन के रूप में है जिसके माध्यम से रजौली घाटी हाेते हुए झारखंड की संपर्कता मिलती है। लंबी अवधि से इस सड़क का निर्माण हो रहा था।

    तीसरी फोरलेन सड़क को मार्च में परिचालन के लिए उपलब्ध हो जाएगी वह है पटना-गया-डोभी। इस सड़क का काम लगभग पूरा हो गया है।

    बक्सर के इस पंचायत में काम शुरू

    नगर पंचायत ब्रह्मपुर में सड़क और नाली का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर पंचायत की योजना से वार्ड नंबर चार में राजेश साह के घर से हाई स्कूल रोड तक सड़क और नाली बनाई जाएगी। इस पर कुल पांच लाख, 30 हजार 51 रुपए खर्च होंगे। इस कार्य के पूरा हो जाने से वार्ड के लोगों को जल जमाव और कचरे से मुक्ति मिल जाएगी।

    इसमें सालों भर गंदा पानी और कचरा जमा होने के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल था। कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि नगर पंचायत में विकास की कई योजनाएं शुरू की जाएंगी। इस अवसर पर नगर पंचायत के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें

    Patna News: बिहार में BSNL की यह सेवा हो जाएगी बंद, 15 जनवरी तक अंतिम मौका, सरकार ने लिया फैसला

    Buxar News: बक्सर में 12 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन