Bihar News: पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई से उड़े माफियाओं के होश, सभी थानों से मांगी गई लिस्ट
बिहार पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कुख्यात अपराधियों और माफियाओं की संपत्ति जब्त करने के लिए एक संयुक्त समन्वय समिति बनाई है। इस समिति में पुलिस महकमा के आला अधिकारियों के अलावा सभी प्रमुख केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं। सभी थानों को 10 बड़े अपराधियों या माफियाओं की सूची देने के निर्देश दिए गए हैं जिसके आधार पर समन्वय समिति आगे की कार्रवाई करेगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के कुख्यात अपराधियों के अलावा माफिया या सरगनाओं की पहचान कर इन पर कार्रवाई करने के साथ ही अब इनकी संपत्ति भी जब्त होगी। इसके लिए केंद्रीय जांच एजेंसी और पुलिस महकमा की संयुक्त समन्वय कमेटी बनी है। इसमें पुलिस महकमा के आला अधिकारियों के अलावा सभी प्रमुख केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारी शामिल किए गए हैं।
सभी थानों से मांगी गई 10 बड़े अपराधियों की लिस्ट
ये अधिकारी संयुक्त रूप से किसी अपराधी के मामले में समन्वय स्थापित कर अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे। इस योजना को सख्ती से प्रभावी करने के लिए सभी थानों को 10 बड़े अपराधियों या माफियाओं की सूची देने के निर्देश दिए गए हैं।
सूची की होगी समीक्षा
सूची की पुलिस मुख्यालय के स्तर पर समुचित समीक्षा की जाएगी, इसके बाद इस पर आगे की कार्रवाई होगी। सूत्रों ने बताया जिस अपराधी के खिलाफ पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) के अंतर्गत कार्रवाई करनी है, ऐसे मामले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के पास जाएंगे।
हालांकि, इन मामलों में भी संबंधित सभी जानकारी पुलिस महकमा के स्तर से मुहैया कराई जाएगी। ताकि प्रक्रिया तेज गति से हो और इसमें किसी तरह की समस्या नहीं आए। समन्वय समिति ऐसे सभी अपराधियों की पूरी कुंडली तैयार करके आगे की कार्रवाई बढ़ाएगी।
समन्वय को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी और पुलिस के बीच बैठक
- पिछले महीने पटना में केंद्रीय जांच एजेंसी और पुलिस महकमा के आला अधिकारियों के साथ समन्वय को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, इससे संबंधित रणनीति तैयार की गई थी।
- इसे अब प्रभावी बनाया जा रहा है। जल्द ही यह कमेटी पूरी तरह से कार्य करने लगेगी और ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर समुचित कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
पुलिस की रडार पर ये अपराधी
इसमें मुख्य रूप से बालू, शराब, भूमि माफियाओं के अलावा बड़े साइबर अपराधी गैंग समेत अन्य माफिया शामिल हैं। साथ ही इनकी मदद करने वाले ओहदेदार लोग भी इसकी जद में आएंगे। जल्द ही प्रदेशभर में इसका असर देखने को मिलेगा।
भोजपुर में तैयार हुई 25 माफियाओं की लिस्ट
डीजीपी विनय कुमार के निर्देश के भोजपुर जिले में अभी तक 25 माफियाओं समेत अपराधियों को चिह्नित कर पहली सूची तैयार कर ली गई है।
अपराधियों की संपत्ति जब्ती संबंधी प्रस्ताव से पूर्व खरीदी गई संपत्ति से लेकर आयकर रिटर्न की जांच कराई जा रही है। इन पर पुलिस भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 107 के तहत संपत्ति जब्ती के लिए कोर्ट में प्रस्ताव समर्पित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।