Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supaul News: सुपौल में शराब खोजने गई पुलिस पर पथराव, थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मी घायल

    Bihar News बिहार के सुपौल जिले में शराब छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर महिलाओं के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में थानाध्यक्ष सहित 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। महिलाओं ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने इसके बावजूद आदिवासी टोले से 40 लीटर देशी शराब जब्त की है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।

    By Bharat Kumar Jha Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 16 Feb 2025 11:19 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल)। तेकुना पंचायत के वार्ड संख्या-नौ इमामपट्टी आदिवासी टोला में छापेमारी के लिए गई पुलिस टीम पर रविवार को महिलाओं ने पथराव कर दिया।

    इस हमले में थानाध्यक्ष सहित 11 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। महिलाओं ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आदिवासी टोला से तकरीबन 40 लीटर देशी शराब जब्त की है।

    पथराव में एक आदिवासी महिला भी जख्मी हो गई। पुलिसकर्मिसरें सहित जख्मी महिला का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में कराया गया है।

    चोट की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर किया गया रेफर

    • थानाध्यक्ष प्रमोद झा की चोट की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। देर शाम में शराब छापामारी के लिए विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में पुअनि नीरज कुमार आचार्य, अंजली कुमारी, लाला कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों का दल आदिवासी टोला पहुंचा।
    • एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम आदिवासी टोला में शराब की खोज करने लगी। इसी बीच 30 से 40 आदिवासी महिलाओं ने पुलिस पर पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया। महिलाओं ने पुलिस वाहन सहित दो मोटर साइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस मामले में केस कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    नाबालिग का अपहरण, छानबीन में जुटी पुलिस

    त्रिवेणीगंज (सुपौल) थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद पीड़ित स्वजन ने पहले काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को शादी की नीयत से थाना क्षेत्र के सोनू कुमार राम द्वारा अगवा किया गया है।

    इस घटना में उसी गांव का जितेंद्र राम और अमोद कुमार भी शामिल है। पीड़ित ने रविवार को थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और दोषी तीनों आरोपियों के खिलाफ आवेदन दिया है।

    पीड़ित स्वजन का आरोप है कि 14 फरवरी की सुबह 11 बजे पीड़िता को गर्ल्स हाई स्कूल पिपरा में पढ़ने के लिए छोड़कर गए थे, लेकिन जब वह शाम तक वापस घर नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन शुरू की।

    इस दौरान कुछ लोगों से जानकारी मिली कि उसे शादी की नीयत से इनलोगों द्वारा अगवा कर ले जाया गया है। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित स्वजन की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।

    यह भी पढ़ें-

    Patna News: पटना में 21 जगहों पर बन रहा फाइव स्टार होटल जैसा शौचालय, यहां जानिए क्या-क्या मिलेगी सुविधा

    Delhi Stampede: दिल्ली हादसे के बाद आ गया एक और आदेश, बिहार के सभी स्टेशनों पर RPF अलर्ट