Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना में 21 जगहों पर बन रहा फाइव स्टार होटल जैसा शौचालय, यहां जानिए क्या-क्या मिलेगी सुविधा

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 11:00 PM (IST)

    पटना में बन रहे फाइव स्टार होटल जैसे शौचालय शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। इन शौचालयों में बच्चों के लिए फीडिंग रूम सेंसरयुक्त हाइटेक बेसिन और हाई-टेक यूरिनल जैसी सुविधाएं हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही इन शौचालयों का उद्घाटन करेंगे। इससे आम जनता को काफी सुविधा भी होगी। इस वक्त पटना वासियों को शौचालय के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। फाइव स्टार होटल की तरह नगर निगम शहर के विभिन्न स्थानों पर शौचालय का निर्माण करा रहा है। इसमें बच्चों के लिए फीडिंग रूम की भी सुविधा होगी। संजय गांधी जैविक उद्यान के पास बना शौचालय यूनीक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास में हरियाली रहेगी। नेहरूपथ के डिवाइडर के बीच में पौधरोपण कर हरा-भरा बनाया जा रहा है। आसपास हरित आवरण हो जाएगा।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान फाइव स्टार कटेगरी के बना चिड़ियाघर और हाइकोर्ट शौचालय सहित कई का लोकार्पण करेंगे।

    चिड़ियाघर के पास बने शौचालय में पुरुषों के लिए सात सेट तथा महिलाओं के लिए पांच सेट के शौचालय का निर्माण कराया गया है। बच्चों को दूध पिलाने के लिए एक फीडिंग रूम का निर्माण किया गया है।

    इसके साथ उच्च तकनीक के यूरिनल का निर्माण किया गया है। सेंसरयुक्त हाइटेक बेसिन है। एक तरफ से महिला तथा दूसरी तरफ से पुरुष को शौचालय में जाने की व्यवस्था है।

    निर्माण एजेंसी को तीन वर्षों तक संचालन के साथ रखरखाव करना है। शौचालय की दीवार पर आइ लव यू पटना लिखा हुआ है। ग्लास भी उच्च गुणवत्ता के लगे हैं। चिड़ियाघर शौचालय के निर्माण को अंतिम रूप देने में एजेंसी लगी है।

    50 में 21 स्थानों पर निर्माण कार्य में तेज

    • नगर निगम 21 स्थानों पर शौचालय निर्माण को अंतिम रूप दे रहा है। 50 से अधिक स्थान चयन हुए हैं। कई स्थानों पर एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है।
    • पटना उच्च न्यायालय, चिड़ियाघर गेट संख्या एक के पास शौचालय लोकार्पण के लिए तैयार है। आयकर गोलंबर, राजापुरपुल, कदमकुआं सब्जीबाग मंडी, वार्ड 47 में रामपुर नहर में निर्माण कार्य चल रहा है।
    • वहीं, वार्ड 46 में प्रेमचंद गोलंबर, वार्ड 21 में बुद्ध मार्ग, वार्ड नौ में विकास भवन, वार्ड नौ में एयरपोर्ट रोड, वार्ड 27 में बिस्कोमान भवन, वार्ड 23 में हरिलाल अपार्टमेंट, वार्ड 29 में मीठापुर फ्लाईओवर, वार्ड 34 में कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में भी निर्माण कार्य जारी है।
    • भूतनाथ रोड में पानी टंकी, मालसलामी सब्जी मंडी, गायघाट फ्लोई ओवर, वार्ड 57 में महावीर घाट सहित कई स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है।

    डीएम के हस्तक्षेप पर अभियंता की पिटाई करने वाला गिरफ्तार

    पटना जिले के मसौढ़ी के बाेधी बिगहा में बिजली चोरी पकड़े जाने पर सहायक अभियंता मसौढ़ी को पिटाई करने वाला मुख्य अभियुक्त संटू कुमार को रविवार को पुलिस गिरफ्तार कर ली।

    बिजली कंपनी के अभियंताओं के अनुरोध पर जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने हस्तक्षेप किया। मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सक्रिय हुए।

    पांच अभियुक्त में से एक की गिरफ्तारी कर ली गई। पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने सहायक अभियंता केे पिटाई करने वाले की गिरफ्ताररी पर खुशी प्रकट किया है।

    साथ ही पटना जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया है। राज्य के सभी जिलाधिकारियों से अनुरोध किया है कि बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी के बाद मारपीट होने पर सख्त कदम उठाएं। कोई अभियंताओं के साथ मारपीट नहीं कर पाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    विज्ञापन देखा और करोड़पति बनने के चक्कर में दांव पर लगा दिए पैसे, फिर साइबर अपराधियों ने दे दिया बड़ा झटका

    शेख के साथ भाग रही आदिवासी महिला को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, रातभर चला हाई वोल्टेज ड्रामा; फिर ऐसे शांत हुआ मामला