शेख के साथ भाग रही आदिवासी महिला को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, रातभर चला हाई वोल्टेज ड्रामा; फिर ऐसे शांत हुआ मामला
दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के दो गांव से शादी की नीयत से भाग रहे एक प्रेमी युगल को गांव के लोगों ने पकड़ लिया। दोनों को रात भर प्रधान के घर में बंधक बनाकर रखा गया। रविवार की सुबह उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। दोनों पक्षों के बीच आपस में समझौता हो जाने से इस मामले में कोई प्राथमिकी नहीं कराई गई।

जागरण संवाददाता, दुमका। दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के दो गांव से शादी की नीयत से भाग रहे एक प्रेमी युगल को गांव के लोगों ने शनिवार की रात पकड़ लिया।
दोनों को रात भर प्रधान के घर में बंधक बनाकर रखा गया, जिन्हें रविवार की सुबह पुलिस के हवाले कर दिया गया। इधर, दोनों पक्षों के बीच आपस में समझौता हो जाने से इस मामले में कोई प्राथमिकी नहीं कराई गई।
गांव में बैठी पंचायत
इधर, चर्चा है कि इस मसले पर गांव में पंचायत भी बैठी, जिसमें में कुछ रुपये लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया।
बताया गया कि गोविंदपुर पंचायत के डुमरा गांव के तीन बच्चों के पिता मवेशी व्यापारी शेख राबयुल का प्रेम संबंध इसी पंचायत के बागजोबड़ा की रहने वाली एक आदिवासी महिला से चल रहा था।
महिला को उसके पति ने शादी के बाद छोड़ दिया था। दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया था। हालांकि, युवक को इस बात का डर था कि अगर उसने शादी की बात अपने घर में या फिर महिला के स्वजन से की तो वे इसके लिए तैयार नहीं होंगे। इसलिए दोनों ने भागने का साजिश रची।
ग्रामीणों की अचानक दोनों पर पड़ी नजर
- शनिवार की रात महिला शेख के बुलावे पर उसके गांव पहुंची। दोनों भागने की तैयारी कर रहे थे कि ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई और उन्हें बंधक बना लिया।
- इधर, दोनों को पुलिस के हवाले किए जाने के बाद उनके स्वजन थाना पहुंचे और दोनों के बालिग होने का हवाला देते हुए मामला दर्ज नहीं कराने की बात कही।
- बाद में मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई, जिसमें आरोपित पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। युवक के पैसा जमा करने के बाद मामला रफा-दफा हो गया।
- थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि परिवार के लोग केस की बजाय समझौता कराने पर अड़े थे। दोनों बालिग थे, इसलिए पंचायत ने फैसला कर लिया। लव जिहाद का मामला नहीं था। दोनों पहले से ही शादीशुदा थे।
युवक की मौत में टेलर चालक को भेजा जेल
उधर, दुमका में मसलिया थाना क्षेत्र के हथियापाथर में शनिवार को सड़क दुर्घटना में कृष टुडू की मौत के मामले में उसके साथी ब्रम्हदेव हेम्ब्रम ने रविवार को अज्ञात टेलर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद टेलर चालक पिंटू पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शनिवार दोपहर बाद गोबिन्दपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे के हथियापाथर गांव के पास टेलर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक गिरिडीह के कृष टुडू की मौत हो गई थी। हादसे में छह साल की बच्ची व ब्रम्हदेव हेम्ब्रम भी घायल हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।