Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: बांका के 8 कुख्यात बदमाशों पर SP की नजर टेढ़ी, सूचना देने वालों के लिए कर दिया बड़ा एलान

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 09:58 PM (IST)

    बांका पुलिस ने आठ कुख्यात अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। ये सभी अपराधी हत्या लूट और अन्य गंभीर मामलों में फरार चल रहे हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई इन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी देता है तो उसे इनाम की राशि दी जाएगी। सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    बिजेन्द्र कुमार राजबंधु, बांका। हत्या, लूट सहित अन्य मामले में फरार अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

    क्राइम कर पुलिस की नजरों से फरार रहनेवाले ऐसे आठ अपराधियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

    एसपी डॉ उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि फरार अपराधियों की कोई भी व्यक्तियों द्वारा जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

    इनामी अपराधियों में बांका व रजौन थाना क्षेत्र से एक-एक

    • अब अगर ऐसे अपराधी कहीं भी दिखेंगे तो पुलिस को कोई न कोई व्यक्तियों द्वारा सूचना मिलने की उम्मीद है। इनामी अपराधियों में बांका व रजौन थाना क्षेत्र से एक-एक, बंधुआकुरावा से दो एवं फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र से चार अपराधियों की संख्या है।
    • अन्य को भी इस दायरे में लाने के लिए पुलिस द्वारा अपराधियों की आपराधिक कुंडली का पता लगा रही है। उक्त सभी पर अलग-अलग कांडों में दो दर्जन से अधिक केस थानों में दर्ज है।
    • जानकारी के अनुसार जिले के बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के अमर यादव व हिमांशु यादव दोनों भाईयों पर वर्ष 2023 में झालर गांव निवासी अरुण यादव कुलदीप राय की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।
    • घटना के बाद से दोनों भाई फरार चल रहा है। हिमांशु पर बिहार व झारखंड राज्य के थानों में लूट , हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

    अमर पर भी बौंसी व बंधुआकुरावा थाना में मामला दर्ज 

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांका थाना में वर्ष 2017 में धारा 392 के तहत केस दर्ज हुआ था। इसके अलावा चौसा, एवं सरैयाहाट थाने में भी मामला दर्ज है। अमर पर भी बौंसी व बंधुआकुरावा थाना में मामला दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बांका थाना क्षेत्र के भतकुंडी गांव निवासी अपराधी कृष्णा दास पर हत्या, लूट, छिनतई के पांच मामले अमरपुर थाना में दर्ज है।

    वर्ष 2022 में कृष्णा पर पूरनचक महादेवपुर निवासी संजीव कुमार ने छिनतई का केस दर्ज कराया था। इसके अलावा अपराध की योजना बनाने में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की थी।

    पर वह फरार हो गया था। जबकि उसका साथी भरको गांव का प्रिंस राज कट्टा के साथ गिरफ्तार हुआ था। पिछले साल अमरपुर बस स्टैंड पर उसके सहयोगी राकेश यादव को पुलिस ने कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था।

    कृष्णा फरार हो गया था। तीन साल से पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह निवासी नवल पंजियारा पर अमरपुर व फुल्लीडुमर में अलग-अलग मामले के नौ केस दर्ज है।

    इसके अलावा इसी के भाई टिफिन पंजियारा पर आठ, जगदंगबी पंजियारा पर छह पांच व विक्रम पंजियारा पर छह केस दर्ज है। ये सभी बदमाश एक दशक से पुलिस की नजरों से फरार है।

    सूचना देनेवालों का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा

    आठ अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये की इनाम की राशि घोषित की गई है। जो भी व्यक्ति ऐसे अपराधियों की सूचना देंगे उन्हें इनाम की राशि दी जाएगी। सूचना देनेवालों का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। अपराध से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। इसके लिए पुलिस ने ठोस रणनीति तैयार की है।-उपेन्द्रनाथ वर्मा, एसपी, बांका

    दास,अमर यादव, विक्रम पंजियारा, दगदंबी पंजियारा सहित आठ बदमाशों पर इनाम घोषित किया है। सभी पर पांच से अधिक केस है। एसपी ने कहा कि फरार आठ बदमाशों के खिलाफ इनाम की राशि घोषित की गई है। कोई भी व्यक्ति ऐसे बदमाशों की सूचना देकर इनाम की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-

    पूर्णिया में दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या को लेकर राजद ने उठाया बड़ा कदम, नेताओं को मिल गया नया टास्क

    Nawada News: नवादा में 54 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? पुलिस की कार्रवाई से पूरे जिले में मचा हड़कंप

    comedy show banner