Nawada News: नवादा में 54 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? पुलिस की कार्रवाई से पूरे जिले में मचा हड़कंप
नवादा पुलिस ने एक व्यापक अभियान में 54 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिनमें हत्या के दो मामले एससी-एसटी अधिनियम के नौ मामले साइबर अपराध के दो मामले हत्या के प्रयास का एक मामला शराब के 15 मामले और अन्य मामले शामिल हैं। इस अभियान के दौरान चार लीटर महुआ शराब और 519.5 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है।

जागरण संवाददाता, नवादा। जिले में आरोपितों की धर-पकड़ के लिए नवादा पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के नेतृत्व में नवादा पुलिस द्वारा आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
12 फरवरी को नवादा पुलिस द्वारा आरोपितों को पकड़ने के लिए सभी थाना क्षेत्रों मे छापेमारी की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के क्रम में हत्या मामले में दो, एससी-एसटी में नौ, साइबर क्राइम में दो, हत्या के प्रयास में एक, शराब मामले में 15 एवं अन्य मामले में 25 समेत कुल 54 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
चार लीटर महुआ शराब और 519.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वाहन जांच के क्रम में 92 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई। इसके अलावा बाइक- दो, ट्रैक्टर- दो, चुलाई मशीन- एक, गैस सिलेंडर- एक, मोबाइल- पांच समेत अन्य समान बरामद किया गया।
240 लीटर शराब के साथ दो बाइक जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार
रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना गांव से पुलिस ने एक बाइक पर लदे 40 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया। जबकि शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में एसआई पिंकी कुमारी ने सशस्त्र बलों के सहयोग से होण्डा शाइन पर लदे एक-एक लीटर के पाउच में बंद कुल 40 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया।
शराब धंधेबाज पुलिस वाहन को देखकर शराब लदे बाइक को पटककर फरार हो गया था। दूसरी ओर एक बाइक पर दो लोग शराब लादकर ले जा रहे थे, जिसे पुलिस बलों के सहयोग से खदेड़ा गया।
इस दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया,जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। इस दौरान होण्डा शाइन पर 1.5-1.5 लीटर के प्लास्टिक के 133 पाउच में रहे 199.5 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया। पकड़ाए युवक की पहचान महसई मोहल्ला निवासी गनौरी राजवंशी के पुत्र मिथलेश राजवंशी के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 40/25 में नामजद आरोपित बरवा गांव निवावसी कारु कुमार उर्फ कारु यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
शराब लेकर आ रहा टेंपो चालक पकड़ाया, वाहन जब्त
रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी से उत्पाद बलों ने झारखण्ड की ओर से आ रहे एक टेम्पो से 2.25 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया।
इस दौरान टेम्पो को भी जब्त किया गया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद एसआई बब्लू कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच की जाती है।
शनिवार की सुबह झारखण्ड की ओर से आ रही एक टेम्पो की जांच की गई। जांच के दौरान टेम्पो में बने एक लाकर से दो प्लास्टिक के बोतल में बंद कुल 2.25 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया।
टेम्पो चालक नांलदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के गोसाई बिगहा गांव निवासी गोपाल कुमार को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें-
पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को दिया बड़ा झटका, इस बड़े अधिकारी की बर्खास्तगी को बताया अवैध
अब से टिकट के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, 10 स्टेशनों पर शुरू होने जा रही नई व्यवस्था

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।