Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया में दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या को लेकर राजद ने उठाया बड़ा कदम, नेताओं को मिल गया नया टास्क

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 07:10 PM (IST)

    पूर्णिया जिले के रघुवंश नगर के महिखंड नवटोलिया गांव में दुष्कर्म के बाद एक लड़की की हत्या कर दी गई है। इस मामले की जांच के लिए राजद ने सात सदस्यीय दल का गठन किया है। जांच दल को निर्देश है कि वह 18 फरवरी तक अपनी सम्यक रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप दे। बता दें कि यह मामला पूरे बिहार में तूल पकड़ चुका है।

    Hero Image
    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया जिला में रघुवंश नगर के महिखंड नवटोलिया गांव में दुष्कर्म के बाद एक लड़की की हत्या कर दी गई है।

    उस मामले की जांच के लिए राजद ने सात सदस्यीय दल का गठन किया है। जांच दल को निर्देश है कि वह 18 फरवरी तक अपनी सम्यक रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप दे।

    पीड़ित परिवार का पक्ष जानेगा दल

    • पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के नेतृत्व में गठित जांच दल घटनास्थल पर जाकर मामले की वस्तुस्थिति से अवगत होगा और पीड़ित परिवार का पक्ष जानेगा।
    • पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने इसकी अधिसूचना जारी की है। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि इस तरह की घटनाओं के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
    • राजद इससे क्षुब्ध है। राज्य के नागरिकों और विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के संदर्भ में चिंताजनक स्थिति बनी हुई है।
    • पूर्व मंत्री बीमा भारती, मो. शाहनवाज, विधायक भरत भूषण मंडल, चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक दिलीप यादव, ईं नवीन कुमार निषाद जांच दल के सदस्य बनाए गए हैं।

    सागरपुर में पटना की महिला मजदूर के साथ सामूहिक दुष्कर्म

    मखदुमपुर (जहानाबाद) थाना क्षेत्र के सागरपुर गांव में सरकारी भवन के निर्माण में लगी एक महिला मजदूर के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला मजदूर ने मखदुमपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। सागरपुर हाई स्कूल के समीप पंचायत सरकार भवन का निर्माण चल रहा है।

    इसमें मजदूरी करने के लिए पटना जिले के पुरुष एवं महिला मजदूर आएं हैं, जो टेंट लगाकर निर्माण स्थल पर ही रहते हैं।

    उसी में काम कर रही एक महिला के साथ साथ काम कर रहे कुछ मजदूरों ने घटना को अंजाम दिया। महिला के अनुसार शुक्रवार की रात वह अपने टेंट में सोई हुई थी, तभी रंजय राय, मनोज कुमार, गुड्डू राय एवं अनिल यादव टेंट में अचानक घुस गए और जोर जबरदस्ती करने लगे।

    विरोध किया तो अनिल यादव ने अपने हाथ से उसका मुंह बंद कर दिया और बारी बारी कर सभी ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

    घटना की सूचना पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीपीओ-2 संजीव कुमार , मखदुमपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे।

    एसपी ने बताया कि सभी नामजद आरोपितों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। जांच उपरांत आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी से पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    New Delhi Stampede: राजद ने दुर्घटना का कारण बताया लापरवाही, त्याग-पत्र और मुआवजा के साथ कार्रवाई की कर दी मांग

    '5 किलो अनाज लेकर देते रहे...', भरी सभा में अचानक क्या बोले सहनी? तेज हुई सियासी हलचल

    comedy show banner