'5 किलो अनाज लेकर देते रहे...', भरी सभा में अचानक क्या बोले सहनी? तेज हुई सियासी हलचल
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार की 5 किलो मुफ्त अनाज नीति का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह नीति लोगों क ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केंद्र की पांच किलो मुफ्त अनाज नीति का विरोध किया है।
रविवार को खगडिय़ा के अलौली के गरैयाघाट में कमला मेला महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आपकी ताकत मिलती रहे तो हम भी आपके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे। मुकेश सहनी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि 2025 में विधानसभा चुनाव है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनानी है।
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद न केवल सबकी समस्याओं का समाधान होगा बल्कि आपके हक और अधिकार भी मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि हम लोग लालू यादव, कर्पूरी ठाकुर, भीमराव आंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है और यह फायदा तब ही मिल सकता है, जब अपनी सरकार हो।
सहनी ने लोगों से की यह अपील
- सहनी ने लोगों से पार्टी और समाज को एकजुट कर मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि हमलोग मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे।
- यहां के लोग पांच किलो अनाज देकर वोट ले रहे हैं, जबकि हमें यह नहीं चाहिए। हमारे बच्चों के लिए स्कूल, अस्पताल और नौकरी चाहिए, यह हमारी लड़ाई है।
- व्यवस्था परिवर्तन का आह्वान करते हुए बोले कि अभी पांच किलो अनाज लेकर वोट देते रहे तो मानिए आपकी आने वाली पीढ़ी भी पांच किलो अनाज लेती रहेगी। उन्होंने लोगों से बच्चों को पढ़ाने-लिखाने और समझदार बनाने की भी अपील की।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अलावरु तीन दिनों के दौरे पर 20 को पहुंचेंगे पटना
बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी कृष्णा अलावरु प्रभारी बनने के बाद पहली बार 20 फरवरी को बिहार आएंगे। इसके पहले वे अमूमन युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में लगातार बिहार आते रहे हैं।
प्रभारी बनने के बाद यह उनकी पहली यात्रा होगी। पटना प्रवास के दौरान कृष्णा तीन दिनों तक बिहार में रहेंगे। इस दौरान वें प्रदेश में प्रस्तावित विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
प्रभारी के बिहार आने की सूचना के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उनके भव्य स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है।
पार्टी मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि पटना प्रवास के दौरान वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे, आगामी विधानसभा चुनावी की तैयारियों के संबंध में इस दौरान बातें होंगी।
बता दें कि शुक्रवार की देर शाम कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने कृष्णा अलावरु को बिहार का प्रभारी बनाने की अधिसूचना जारी की है।
इसके पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश बिहार के कांग्रेस प्रभारी थे। बतौर प्रभारी मोहन प्रकाश यहां लगातार सक्रिय रहे है और कांग्रेस द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: 'पिता लालू भैंस पर बैठते थे और बेटा तेजस्वी...', RJD के पोस्टर पर BJP नेता का पलटवार
Bihar Politics: PK ने तेजस्वी के वादों पर उठाया सवाल, भड़के राजद नेता; कहा- भाजपा की B टीम...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।