Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: PK ने तेजस्वी के वादों पर उठाया सवाल, भड़के राजद नेता; कहा- भाजपा की B टीम...

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 11:19 AM (IST)

    राजद ने आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है। वहीं जसुपा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इसमें खर्च होने वाले कुल रुपये का आंकड़ा दिखाकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने राजद पर खोखले वादे करने का भी आरोप लगाया।

    Hero Image
    चुनावी वादों को लेकर राजद और पीके के बीच घमासान

    राज्य ब्यूरो,पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद और जसुपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। एक ओर जहां जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने तेजस्वी यादव द्वारा जनता से किए गए वादों को खोखला बताया है। वहीं, राजद ने इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया देते हुए पीके को बेचैन व्यक्ति और भाजपा की बी-टीम बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद के वादे पर पीके का कटाक्ष

    राजद पर कटाक्ष करते हुए पीके ने शुक्रवार को कहा कि हम जनता से झूठे वादे नहीं करते और न करेंगे। राजद ने 'माई-बहिन मान योजना' की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत हर महिला को प्रति माह 2500 रुपये दिए जाएंगे। इस हिसाब से प्रति वर्ष 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे, क्योंकि बिहार में छह करोड़ महिलाएं हैं।

    • जब बिहार का कुल बजट ही 2.40 हजार करोड़ का है तो इतनी राशि आएगी कहां से। जसुपा उन पार्टियों की तरह नहीं हैं, जो सब कुछ करने का वादा करते हैं, लेकिन करते कुछ नहीं।
    • हम जनता से मात्र वही वादे करेंगे, जिन्हें शत प्रतिशत पूरा कर सकें। स्थिति व संभावना का पूरा आकलन करने के बाद वादा और जनता को बताएंगे कि उसे किस तरीके से पूरा करेंगे।

    राजद ने बताया बेचैनी

    राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक न्याय देने की तेजस्वी यादव की सोच से पीके इतना बेचैन और घबराए हुए क्यों है। सबको पता है कि भाजपा को जुमलेबाजी में महारत हासिल करवाने वाले पीके ही हैं।

    अपनी पीआर एजेंसी की चिंता रखने वाले पीके जान लें कि वे भाजपा की बी-टीम हैं और राजनीति उनके वश की नहीं। भाजपा के इशारे पर वे आखिर कब तक तेजस्वी के प्रति ऐसी भाषा का उपयोग करते रहेंगे। जनता अच्छी तरह से जान-समझ चुकी है कि आप बिहार में किसके लिए राजनीति कर रहे हैं।

    जनता तक जननायक के विचार पहुंचाने निकले राजद के 11 रथ

    शुक्रवार को राजद के कर्पूरी विचार रथ पार्टी के प्रदेश कार्यालय से जिलों के लिए रवाना हो गए। प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने हरी झंडी दिखाकर उन 11 रथों को रवाना किया। वे रथ विभिन्न जिलों का परिभ्रमण कर जनता के बीच जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों का प्रचार-प्रसार करेंगे।

    17 फरवरी को पहुंचेंगे सीतामढ़ी

    पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि अंत में वे सभी रथ 17 फरवरी को सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सोनबरसा पहुंचेंगे, जहां जननायक की 37वीं पुण्यतिथि पर राजद की ओर से मुख्य समारोह का आयोजन हुआ है।

    रणविजय साहू ने कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई थी। उसे केंद्र सरकार ने संविधान की नौंवी अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया।

    यह गरीब और लाचार वर्ग के साथ षड्यंत्र है। नौकरी और रोजगार के संकल्प को विद्वेष की राजनीति से कमजोर किया जा रहा है। इसके विरुद्ध हम सभी को लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एकजुट होना है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'जलन हो रही है तो खादी मॉल में अच्छा लोशन मिलता है', लालू यादव के बयान पर भड़के जीतन राम मांझी

    Bihar Politics: घोड़े पर सवार हुए तेजस्वी, CM नीतीश चल रहे कछुए की चाल; बिहार में पोस्टर पर मचा बवाल