Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Delhi Stampede: राजद ने दुर्घटना का कारण बताया लापरवाही, त्याग-पत्र और मुआवजा के साथ कार्रवाई की कर दी मांग

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई यात्रियों की असामयिक मौत पर राजद नेताओं ने शोक जताया है। लालू प्रसाद यादव सहित अन्य नेताओं ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। राजद का आरोप है कि सरकार मृतकों की वास्तविक संख्या छुपा रही है और मुआवजा भी अपर्याप्त है। पार्टी ने सभी पीड़ितों के लिए समान मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है।

    By Vikash Chandra Pandey Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 16 Feb 2025 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम- तेजस्वी यादव

    राज्य ब्यूरो, पटना। सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित राजद के तमाम नेताओं ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में यात्रियों की हुई असामयिक मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

    सरकार से मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा और घायलों की समुचित चिकित्सा की मांग की है। रविवार को बयान जारी कर इन नेताओं ने कहा कि इस दुर्घटना का कारण रेलवे की लापरवाही है।

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को तत्काल पद छोड़ देना चाहिए- राजद

    • इसका दायित्व लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को तत्काल पद छोड़ देना चाहिए। इसके साथ ही भगदड़ की उच्च-स्तरीय जांच और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो।
    • सरकारी ताम-झाम के बावजूद महाकुंभ के श्रद्धालुओं की आए दिन मृत्यु हो रही और डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती करने के साथ अपने प्रचार-प्रसार करने में व्यस्त है।
    • सरकार की व्यवस्था वीआइपी लोगों की सुविधा देने तक ही सीमित है। राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव, रणविजय साहू, शक्ति सिंह यादव, चित्तरंजन गगन, एजाज अहमद ने संवेदना जताई है।

    क्या बोले राजद नेता?

    राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन का आरोप है कि सरकार मृतकों की वास्तविक संख्या छुपा रहीं। महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी बसों व अन्य वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरेंं आए दिन मिल रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी जाम व कुव्यवस्था के कारण ड्राइवर थक जा रहे। उनकी नींद पूरी नहीं हो रही। वे अर्द्ध-निद्रा में वाहन चलाने के लिए विवश हैं। राजद की मांग है कि सभी श्रद्धालुओं को एक समान मानकर मुआवजा दिया जाए।

    अभी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मृतकों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है, जो अपर्याप्त है। इसे कम से कम 20 लाख रुपये किया जाए। दुर्घटना में समस्तीपुर जिला के कुछ लोगों की जान गई है।

    उनके स्वजनों से मिलकर राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने ढांढस बंधाई है। राज्य सरकार से उचित मुआवजा के साथ पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग की।

    कुर्था विस से राजद के स्थानीय नेता को टिकट देने की उठी मांग

    करपी (अरवल) प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को यादव विकास मंच की बैठक की गई , जिसकी अध्यक्षता पुरैनिया पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष उदय यादव ने की।

    मंच के संयोजक वैद्यनाथ यादव ने कहा कि इस समाज को चिंतन करने की आवश्यकता है। हर दृष्टिकोण से यह समाज पिछड़ता चला जा रहा है।

    यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस समाज ने हमेशा समाज में रहने वाले सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य किया है।

    वक्ताओं ने कहा कि कुर्था विधानसभा क्षेत्र से प्रत्येक विधानसभा चुनाव में बाहरी लोगों को प्रत्याशी बनाया जाता है। इससे स्थानीय लोगों में निराशा की भावना बढ़ती चली जा रही है।

    वक्ताओं ने मांग की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कुर्था विधानसभा क्षेत्र के निवासी कोई राष्ट्रीय जनता दल के नेता को टिकट मिलना चाहिए, जिससे कि कुर्था विधानसभा क्षेत्र का सम्यक विकास हो सके।

    बैठक में अनूप यादव, शंभू यादव, रामाज्ञा यादव, विनोद कुमार राय, मृत्युंजय यादव, उदय यादव, सुक्खू यादव, सुनिल यादव अशोक यादव, बिगन यादव ,मथुरा यादव आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें-

    '5 किलो अनाज लेकर देते रहे...', भरी सभा में अचानक क्या बोले सहनी? तेज हुई सियासी हलचल