Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Stampede: दिल्ली हादसे के बाद आ गया एक और आदेश, बिहार के सभी स्टेशनों पर RPF अलर्ट

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 10:38 PM (IST)

    New Delhi Railway Station Stampede नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद बिहार के सभी स्टेशनों पर व्यवस्था चौकस कर दी गई है। डीजीपी विनय कुमार ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को समुचित निर्देश दिया है। डीजीपी ने सभी स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे चालू रखते हुए इनके माध्यम से हर स्थिति पर नजर बनाए रखने को कहा है।

    Hero Image
    दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे ने दिए निर्देश। (फोटो जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद बिहार के सभी प्रमुख स्टेशनों को पूरी तरह से चौकस कर दिया गया है। महाकुम्भ को लेकर ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था पर हर तरह से नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है। डीजीपी विनय कुमार ने इसे लेकर समुचित निर्देश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी ने एडीजी (रेलवे) को सभी प्रमुख या अधिक भीड़भाड़ वाले स्टेशनों की स्थिति पर निरंतर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी विनय कुमार ने सभी स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे चालू रखते हुए इनके माध्यम से हर स्थिति पर नजर बनाए रखने को कहा है।

    जिसके बाद एडीजी (रेलवे) ने सभी स्टेशनों पर मौजूद रेल जीआरपी थानों को हमेशा चौकस रहने के आदेश दिए हैं। आरपीएफ को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है। ट्रेनों के आने और जाने के दौरान पुलिस को खासतौर से विशेष सावधानी बरतने को भी कहा गया है।

    सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

    इसके साथ ही सीसीटीवी के जरिए उपद्रव करने वालों पर भी नजर बनाए रखने, ट्रेनों के शीशे तोड़ने और हंगामा करने वालों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तार करने, स्टेशन परिसर में लोगों की अधिक भीड़ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर खासतौर से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।

    सभी स्टेशनों पर भीड़ के दौरान निरंतर एनाउंसमेंट के माध्यम से भीड़ को नियंत्रित करने, लोगों को एहतियात बरतने और शांति बनाए रखने से संबंधित सूचना निरंतर प्रसारित करने का निर्देश दिया गया है।

    पुलिस कर्मियों को सभी ट्रेनों में लाइन लगाकर लोगों को चढ़ने और उतरने का प्रबंध करने, किसी स्टेशन या इसके परिसर में किसी तरह का हंगामा बढ़ने पर संबंधित स्थानीय थानों से भी मदद मांगने के लिए कहा गया है।

    आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय थानों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए कहा गया है।

    लालू यादव के रेल मंत्री रहते रेल दुर्घटनाओं में 1159 लोगों की हुई थी मौत 

    वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने पूर्व रेल मंत्री लालू यादव द्वारा रेलवे पर दिए गए बयान पर उनपर निशाना साधा है। मनोज शर्मा ने कहा कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तो उनके कार्यकाल में 1034 रेल दुर्घटनाएं हुई थी। तब लालू यादव ने कितनी बार इस्तीफा दिया था?

    उनके रेलवे मंत्री रहते हुए रेल हादसों में 1159 लोगों की जान गई थी, उन्होंने कितनी बार इस्तीफा दिया था? लालू यादव जब रेलमंत्री थे 550 बार रेल डिरेल हुई थी, लालू कितनी बार इस्तीफा दिए थे? 51 तो बड़ी रेल दुर्घटना हुई थी, तब लालू ने इस्तीफा तो नहीं दिया था? लालू को तब रेलवे की अव्यवस्था नहीं दिखी रही थी?

    उनके कार्यकाल में जब दुर्घटनाएं होती थी तो घायलों के इलाज की व्यवस्था भी नहीं होती थी। लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं होती थी? उनको अपना मीठा-मीठा लगता है, दूसरे का तीखा-तीखा लगता है।

    यह भी पढ़ें- 

    Nawada News: नई दिल्ली हादसे के बाद हरकत में रेल प्रशासन, अलर्ट मोड पर GRP और RPF के जवान

    रेलवे अधिकारी ने स्टेशन पर मांगा टिकट तो महिलाओं ने दिया चौंकाने वाला जवाब, ले लिया सीधे पीएम मोदी का नाम