By mukeshp pandeyEdited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 16 Feb 2025 05:55 PM (IST)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात्रि को हुई यात्रियों की भगदड़ के बाद हर स्टेशन पर अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नवादा स्टेशन पर भी रेलवे के अधिकारी और कर्मी अलर्ट दिखे। नवादा स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया है।
मुकेश कुमार पांडेय, जागरण संवाददाता, नवादा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात्रि यात्रियों की भीड़ के कारण हुए हादसे के बाद नवादा रेलवे के अधिकारी और कर्मी अलर्ट दिखे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म तक जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी एवं जवान सुरक्षा को लेकर चौकसी बरत रहे हैं। स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रखा जा रहा है।
रविवार की दोपहर करीब 1:30 बज रहे थे। दैनिक जागरण की टीम नवादा रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां यात्रियों की काफी भीड़ लगी थी। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर गया-हावड़ा एक्सप्रेस आने को लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से एनाउंस किया जा रहा था।
![]()
नवादा स्टेशन में ट्रेन पर चढ़ने के लिए प्लेटफार्म और ट्रैक के किनारे यात्रियों की भीड़।
ट्रेन पर कोलकाता, वारिसलीगंज, शेखपुरा, किउल समेत अन्य स्थानों पर जाने के लिए काफी संख्या में यात्री इंतजार कर रहे थे। 1:37 बजे गया-हावड़ा एक्सप्रेस जैसे ही एक नंबर प्लेटफार्म पर रूकी, तो ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्री आपाधापी करने लगे।
सभी बोगियों में गेट तक यात्रियों की भीड़ थी। यहां तक की एसी बोगी को खुलवाकर यात्री चढ़ गए। भीड़ के कारण करीब पांच सौ से अधिक यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी एवं जवान तैनात दिखे। जवानों ने यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने में भी सहयोग किया।
यात्रियों के बैग की हो रही जांच
नवादा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में तैनात जीआरपी के अधिकारी और जवान सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद दिखे। वे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पर चढ़ने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। इस दौरान जीआरपी के पुलिस अधिकारी मेटल डिडेक्टर से यात्रियों के बैग, झोला आदि की जांच करते दिखे।
क्या कहते हैं अधिकारी
नवादा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। प्रतिदिन जीआरपी के दो अधिकारी और छह जवान यात्रियों की सुरक्षा में दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। इसके अलावा आरपीएफ के जवान भी रहते हैं। स्टेशन आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। - मधुसूदन पासवान थानाध्यक्ष, रेल थाना नवादा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।