Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के इस जिले से चलेंगी 3 और कुंभ स्पेशल ट्रेनें; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 11:53 PM (IST)

    भागलपुर से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे विभाग ने प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भागलपुर होकर तीन और कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। रेलवे अधिकारी ने कहा कि ठंड कम होने के वजह से महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाने वाली यात्रियों की संख्या बढ़ी है।

    Hero Image
    भागलपुर होकर चलेंगी 3 कुंभ स्पेशल ट्रेनें। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। प्रयागराज जाने वालों की भीड़ और ट्रेनों में लंबी वेटिंग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भागलपुर होकर तीन और कुंभ स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें मालदा वाया भागलपुर उत्तर प्रदेश के झूंसी तक चलेंगी। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर से कानपुर के बीच पहले से साप्ताहिक (प्रत्येक मंगलवार को) चलाई जा रही है। इस ट्रेन में भी कंफर्म टिकट के लिए मारामारी मची हुई है। रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि ठंड कम होने के कारण अब कई लोग परिवार के साथ महाकुम्भ जा रहे हैं।

    रेलवे अधिकारी ने बताया कि 8वीं तक के ज्यादातर स्कूलों में 15 फरवरी तक परीक्षा समाप्त हो रही है। जिसके बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने कुंभ जाने का प्लान बनाया है।

    ट्रेनों में बर्थ की स्थिति 

    • विक्रमशिला एक्सप्रेस - 20 से 26 फरवरी तक स्लीपर में 100-150 वेटिंग है। थ्री एसी में 20 व 22 फरवरी को रिग्रेट की स्थिति है। एसी टू में 22 व 23 फरवरी को रिग्रेट की स्थिति है।
    • गरीब रथ एक्सप्रेस - 20, 22, 25 फरवरी को 89 से 125 वेटिंग लिस्ट है।
    • भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस - 20 फरवरी को सभी श्रेणियों में लंबी वेटिंग, टिकट मिल रही है।
    • ब्रह्मपुत्र मेल - 20 से 26 फरवरी को स्लीपर में 110 से ज्यादा वेटिंग, थ्री एसी में रिग्रेट का विकल्प है। इकानामी थ्री में भी वेटिंग टिकट मिल रही है।

    इन ट्रेनों का होगा परिचालन

    • 03417, 03429 और 03411 नंबर कुंभ मेला स्पेशल 16, 17, 18, 23 व 24 फरवरी को मालदा से रात 8.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5.15 बजे झूंसी पहुंचेगी।
    • 03418, 03430 और 03412 नंबर ट्रेन झूंसी-मालदा कुंभ मेला स्पेशल झूंसी से शाम 7.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2.30 बजे मालदा पहुंचेगी।
    • 17, 18, 19, 24 और 25 को होगा तीनों ट्रेनों का परिचालन।

    इन स्टेशनों पर ठहराव

    ट्रेनों का ठहराव न्यू फरक्का जंक्शन, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, राजेंद्र नगर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर और डीडीयू स्टेशनों पर दिया गया है।

    श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। दूसरे माध्यम से विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के बारे में बता दिया जाएगा। - अक्षत मलिक, सीपीआरओ, पूर्व रेलवे

    यह भी पढ़ें- 

    Mahakumbh 2025: किऊल से प्रयागराज और बरौनी से झूसी के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी

    बिहार-यूपी को मिली एक और स्पेशल ट्रेन, 23 रेलवे स्टेशनों को करेगी कवर; प्रयागराज में 5 मिनट का स्टॉपेज

    comedy show banner
    comedy show banner