Updated: Thu, 13 Feb 2025 08:36 PM (IST)
बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक और खुशखबरी! प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए अब एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन जोगबनी से चलेगी और 23 रेलवे स्टेशनों को कवर करते हुए सीधे प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन का प्रयागराज जंक्शन पर 5 मिनट का स्टॉपेज भी होगा। इस ट्रेन के चलने से श्रद्धालुओं को महाकुंभ में जाने में काफी सुविधा होगी।
जागरण संवादादाता, अररिया। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ जाने वाले सीमांत के लोगों के लिए केंद्र सरकार ने एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जोगबनी से 14 से 17 फरवरी तक संचालित होगी। ट्रेन फारबिसगंज-अररिया-पूर्णिया और कटिहार होते हुए सीधे प्रयागराज तक जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयास से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की सौगात जोगबनी से मिली है।
श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों के मद्देनजर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद प्रदीप कुमार सिंह की विशेष मांग पर जोगबनी से टुंडला के लिए 15 फरवरी को ट्रेन संख्या 05720 जोगबनी से 18:40 पर चलेगी और 16 फरवरी को 12:45 मिनट में प्रयागराज पहुंचेगी।
प्रयागराज से 12:50 पर चलकर सात बजे शाम को टुंडला पहुंचेगी। फिर यही ट्रेन संख्या 05719 17 फरवरी को 21:40 पर चलकर प्रयागराज 6:25 में पहुंचेगी और 6:30 में जोगबनी के लिए प्रस्थान करेगी। जोगबनी में 19 फरवरी को मध्य रात्रि 2:20 बजे पहुंचने का समय है।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ट्रेन जोगबनी से फारबिसगंज, अररिया, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा होते हुए टुंडला पहुंचेगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, बुधवार शाम को महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की घोषणा रेलवे विभाग की ओर से की गई थी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना में पहली ट्रेन 14 फरवरी को जोगबनी से चलेगी और 16 फरवरी को टुंडला से वापस जोगबनी के लिए परिचालित होगी।
जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और लगातार इस ट्रेन में तोड़फोड़ को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दूसरी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है।
05718 जोगबनी-टुंडला ट्रेन का शेड्यूल
05718 जोगबनी-टुंडला 14 फरवरी को 18:40 में जोगबनी से चलने का समय निर्धारित है और फारबिसगंज, अररिया, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा होते हुए शनिवार को टुंडला 19:00 बजे पहुंचने का समय का निर्धारण है। प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन का 15 फरवरी शनिवार को 12:45 बजे पहुंचने का समय निर्धारित है।
05717 टुंडला-जोगबनी ट्रेन का शेड्यूल
फिर यही ट्रेन 05717 टुंडला से रविवार को 21:40 में चलकर जोगबनी मंगलवार को 2:20 मिनट में पहुंचेगी, जबकि प्रयागराज जंक्शन पर सोमवार 17 फरवरी को सुबह 6:25 में पहुंचेगी और 6:30 में प्रस्थान करेगी। प्रयागराज जंक्शन पर पांच मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। दोनों महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 22 आईसीएफ कोच वाला है।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लगातार महाकुंभ को लेकर स्पेशल ट्रेन की मांग हो रही थी। जोगबनी, कटिहार से चलने वाली अन्य ट्रेनों पर भीड़ का अत्यधिक दबाव था, जिसको लेकर रेल मंत्री से भी उन्होंने मुलाकात कर स्पेशल ट्रेन परिचालन की मांग की थी।
उनके प्रयास से मिले दो महाकुंभ ट्रेन से सीमांचलवासी समेत नेपाल के श्रद्धालुओं को महाकुंभ में जाने में सुविधा होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें- Prayagraj Train Status: प्रयागराज रूट की ट्रेनों के समय में बदलाव, 10 गाड़ियां कैंसिल; देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: बिहार को मिलेगी नई वंदे भारत, इस रूट पर दौड़ेगी ट्रेन; लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।