Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: किऊल से प्रयागराज और बरौनी से झूसी के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 11:00 PM (IST)

    महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025 Special Trains) के लिए भारतीय रेलवे ने किऊल से प्रयागराज और बरौनी से झूसी के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। किऊल-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी को किऊल से 11 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। बरौनी-झूसी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को बरौनी से शाम 04.30 बजे झूसी पहुंचेगी।

    Hero Image
    किऊल से प्रयागराज और बरौनी से झूसी के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन

    जागरण टीम, पटना/कैमूर। भारतीय रेलवे की ओर से महाकुंभ के मद्देनजर किऊल से प्रयागराज एवं बरौनी से झूसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

    किऊल-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी को किऊल से 11 बजे प्रस्थान कर रात दस बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

    वहीं, वापसी में गाड़ी प्रयागराज जंक्शन से रात 10.35 बजे चलकर अगले दिन एक बजे किऊल पहुंचेगी। बिहार में अप एवं डाउन में यह ट्रेन लखीसराय, शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा, तिलैया में रुकेगी।

    बरौनी-झूसी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

    दूसरी ओर, बरौनी से झूसी के लिए एक कुंभ स्पेशल ट्रेन 22 को रवाना की जाएगी। यह ट्रेन बरौनी से शाम 04.30 बजे झूसी पहुंचेगी। यह ट्रेन वापसी में झूसी से 23 फरवरी को रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झूसी से यह ट्रेन आठ बजे रवाना होगी, जो रात्रि 09.15 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन अप एवं डाउन में बछवारा, शाहपुर, पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा में रुकेगी।

    मोहनिया: स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ बेकाबू, ट्रेन में चढ़ना मुश्किल

    प्रयागराज कुंभ स्नान को जाने वाले यात्रियों की स्टेशनों पर भारी भीड़ है। ट्रेनों में चढ़ना मुश्किल हो रहा है। यात्रियों में धक्का-मुक्की हो रही है। बेकाबू भीड़ के आगे पुलिस बेबस है। प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर पैर रखने की जगह नहीं है। ट्रेन के गेट के बाहर तक यात्री मधुमक्खी के छत्ते की तरह लटके नजर आ रहे हैं।

    यात्रियों की भीड़ की सुरक्षा में लगे आरपीएफ व जीआरपी के पसीने छूट रहे हैं। भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है। आरपीएफ भभुआ रोड के प्रभारी रामजी लाल बुनकर अपने सहयोगियों के साथ भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटे थे। ट्रेन आने से पहले उसमें सवार होने को यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो जा रही है।

    माघ पूर्णिमा के कारण भीड़ बेकाबू

    ट्रेन में पैर रखने की जगह न होने के कारण उसमें चढ़ना मुश्किल हो रहा है। बुधवार को माघ पूर्णिमा है। इस दिन प्रयागराज कुंभ में अमृत स्नान है। इसको लेकर वहां जाने वाले यात्रियों की स्टेशन पर चार दिन से भारी भीड़ उमड़ रही है। पश्चिम की तरफ जाने वाली किसी ट्रेन में जगह नहीं है। एसी बोगी में सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ को देखकर गेट बंद कर देते हैं। बेकाबू भीड़ गेट खोलने का भरपूर प्रयास कर रही है।

    यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व जवान तत्पर हैं। ट्रेन आने से पहले ही यात्रियों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से चलती ट्रेन के समीप नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर प्लेटफॉर्म पर पुलिस को काफी भागदौड़ करना पड़ रहा है।

    आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि प्रयागराज कुंभ स्नान करने जाने वाले यात्रियों की स्टेशन पर भारी भीड़ है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्लेटफॉर्म पर 24 घंटे आरपीएफ व जीआरपी अधिकारी व जवान मुस्तैद हैं। ट्रेन में चढ़ना मुश्किल हो रहा है। काफी मशक्कत से भभुआ रोड पर उतरने वाले यात्रियों को ट्रेन से उतारा जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Ara News: ट्रेनों में यात्रियों का रेला, मगर टिकट कटाने में हो रहा 'खेला'; सामने आई चौंकाने वाली खबर

    ये भी पढ़ें- Khagaria News: खगड़िया-अलौली वालों के लिए खुशखबरी, सवारी गाड़ी चलाने को लेकर आया नया अपडेट

    comedy show banner
    comedy show banner